नई दिल्ली। मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन आज भारतीय बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने ऐतिहासिक शतक लगाया। नीतीश ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी बनाते हुए टीम इंडिया को बेहद खराब स्थिति से उबारकर न सिर्फ फॉलोऑन के खतरे से बचाया बल्कि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नीतीश 176 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद हैं। इस पारी में अभी तक उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया है। भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन है। फिलहाल खराब रोशनी के चलते मैच रोक दिया गया है।
What a moment this for the youngster!
A maiden Test 100 at the MCG, it does not get any better than this 👏👏#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KqsScNn5G7
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
टीम इंडिया हालांकि अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है लेकिन जब तीसरे दिन का मैच शुरू हुआ था तब भारत का स्कोर 5 विकेट पर 164 रन का था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी 474 रन बनाए थे। आज जब नीतीश रेड्डी बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय 191 रन पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में नीतीश ने टीम को संभाला और इसमें उनका साथ वाशिंगटन सुंदर ने दिया। नीतीश और वाशिंगटन ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप बनाई। वाशिंगटन सुंदर ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली। वो162 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए।
नीतीश के नाम दर्ज हुए दो रिकॉर्ड
नीतीश कुमार ने आज अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर अपने नाम पर दो रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर या उससे नीचे खेलते हुए शतक बनाने वाले नीतीश पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए भारतीय खिलाड़ी रिद्धिमान साहा भी शतक लगा चुके हैं मगर वो मैच भारत में खेला गया था। जबकि नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा किया है। इसी के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले नीतीश सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।