newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022: एक नहीं कतर के इन 8 मैदानों पर होंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले, ये वाला स्टेडियम तो है जबरदस्त

FIFA World Cup 2022: इस बार फीफा में पहली बार महिला रेफरी, पांच सब्स्टीट्यूट और हर टीम में 26 प्लेयर्स जैसी कई होने वाली है। टूर्नामेंट का आगाज होने में अब कुछ ही वक्त बचा है ऐसे में इसे लेकर सभी में जोश बढ़ गया है। चलिए अब आपको बताते हैं इस वर्ल्ड कप के मुकाबले किन मैदानों पर होगा और फाइनल मुकाबला किस स्टेडियम में खेला जाएगा…

नई दिल्ली। आने वाला नवंबर का महीना फुटबॉल प्रेमियों  के लिए काफी खास रहने वाला है। अगले महीने की 20 तारीख से फीफा वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इस बार अरब देश कतर में ये टूर्नामेंट होना है। ये पहली बार है जब किसी अरब देश में फीफा जैसा टूर्नामेंट होगा। इस बार का फीफा वैसे भी अपने आप में खास है। इस बार फीफा में पहली बार महिला रेफरी, पांच सब्स्टीट्यूट और हर टीम में 26 प्लेयर्स जैसी कई होने वाली है। टूर्नामेंट का आगाज होने में अब कुछ ही वक्त बचा है ऐसे में इसे लेकर सभी में जोश बढ़ गया है। चलिए अब आपको बताते हैं इस वर्ल्ड कप के मुकाबले किन मैदानों पर होगा और फाइनल मुकाबला किस स्टेडियम में खेला जाएगा…

लुसैल स्टेडियम

लुसैल स्टेडियम- कतर वर्ल्ड कप में लुसैल स्टेडियम काफी खास भूमिका निभाएगा। ये वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाला सबसे बड़ा स्टेडियम होगा जहां गर्मी को भगाने के लिए खास किस्म के कूलिंग सिस्टम हैं। यही टूर्नामेंट का फाइनल होगा। इसका निर्माण साल 2017 में हुआ था जो कि बीते साल 2021 में बनकर तैयार हुआ। इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 80 हजार है।

अल बायत स्टेडियम

अल बायत स्टेडियम- इस स्टेडियम में उद्घाटन मैच और उद्घाटन समारोह होगा। ये वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे बड़ा और शानदार स्टेडियम है। इसका आकार तंबू की तरह है। सात साल के लंबे वक्त के बाद 30 नवंबर 2021 को इस स्टेडियम को फीफा अरब कप के लिए खोला गया है। वर्ल्ड कप के लिए ये नौ मैचों की मेजबानी करेगा जिनमें तीन नॉकआउट मैच शामिल हैं। दर्शकों के बैठने की क्षमता की बात करें तो ये 60 हजार है।

एजुकेशन सिटी स्टेडियम

एजुकेशन सिटी स्टेडियम- 15 जून, 2020 को इसे ओपन कर दिया गया था। ये दुनिया के सबसे पर्यावरण के अनुकूल स्टेडियमों में से भी एक है। कतर का ये स्टेडियम शैक्षणिक संस्थानों से घिरा हुआ है जिसकी दर्शक क्षमता 45,320 है।

स्टेडियम 974

स्टेडियम 974- ये स्टेडियम काफी अलग नाम का है। इसे स्टेडियम 974 नाम…स्टेडियम के निर्माण में प्रयोग हुए शिपिंग कंटेनरों की संख्या और देश के अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड के आधार पर दिया गया। 2017 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो कि बीते साल कंप्लीट हुआ। यहां आपको ये भी बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद इस स्टेडियम को पूरी तरह से नष्ट भी कर दिया जाएगा।

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम- इस स्टेडियम को 1976 में बनाया गया था। 2017 में इसकी मरम्मत और नवीनीकरण की गई। ये दोहा स्पोर्ट्स सिटी कॉम्प्लेक्स का ही हिस्सा है जिसे कतर के पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी के नाम पर रखा गया है। बता दें, ये राष्ट्रीय टीम का होम ग्राउंड भी है।

अहमद बिन अली स्टेडियम

अहमद बिन अली स्टेडियम- साल 2003 में बने इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44,740 है। यहां पर कोस्टा रिका, अमेरिका, वेल्स, कनाडा, ईरान, बेल्जियम, जापान, इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमें ग्रुप राउंड में अपना मैच खेलती दिखेंगी।

अल थुमामा स्टेडियम

अल थुमामा स्टेडियम- 22 अक्तूबर 2021 को उद्घाटन किए गए इस अल थुमामा स्टेडियम का इस्तेमाल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल तक होना है। इसके मैदान का निर्माण कतरी वास्तुकार इब्राहिम एम जैदाह ने मध्य पूर्व में पुरुषों और लड़कों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक तकियाह हेडकैप से प्रेरणा लेकर किया गया है। इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार है।

अल जानौब स्टेडियम

अल जानौब स्टेडियम- इस स्टेडियम को ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद ने डिजाइन किया है। देखकर ही समझा जा सकता है कि ये पारंपरिक मोती मछली पकड़ने वाली नौकाओं के पतवारों से प्रेरित है। दर्शक क्षमता की बात करें तो ये 40 हजार है।