newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ENG vs PAK: तो इसलिए फाइनल में हारा पाक!, कप्तान बाबर आजम ने बताया मैच में किस वजह से हुई हार, कहा- ‘हम…में हारे’

ENG vs PAK: पाकिस्तान ही वो टीम बनी जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे पहले पहुंची। बीते दिन इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तानी टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पांच विकेट से पाकिस्तान को हार का मुंह दिखाया। अब इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का दर्द छलका है। आजम ने मैच में हार के कारण बताएं हैं।

नई दिल्ली। बीते दिन रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत का सपना चकनाचूर हो गया। 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम अपने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद से फॉर्म में नजर आई थी। पाकिस्तानी टीम ने पहले दो मैच में हार के बाद हर मुकाबले में जो प्रदर्शन दिखाया उसने सभी को चौंका दिया था। पाकिस्तान ही वो टीम बनी जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे पहले पहुंची। बीते दिन इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तानी टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पांच विकेट से पाकिस्तान को हार का मुंह दिखाया। अब इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का दर्द छलका है। आजम ने मैच में हार के कारण बताएं हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी पाक टीम

मुकाबले की शुरुआत में हुए टॉस में इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को पहले बैटिंग का मौका दिया था। इसके बाद मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने आठ विकेट पर 137 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन विरोधी टीम (इंग्लैंड) ने इसे 19 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया। अब इस मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वो बैटिंग में मैच हार गए।

गिनाईं मैच में हार के बाद अपनी कमियां

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हमने जैसा सोचा था हम नहीं कर पाएं क्योंकि विकेट्स गिर रही थीं। पहले से की सेट बल्लेबाज के लिए ये आसान था लेकिन नए को इसे समझने में समय लगा। उन्हें मुश्किलें हुईं। यही वजह है कि हम बल्लेबाजी में मात खा गए। हमें खुशी है कि हम इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे लेकिन दुख इस बात का है कि हम इसे पूरा नहीं कर पाए, ठीक उसी तरह जैसे कि एशिया कप में हुआ।

इंग्लिश टीम को दी जीत की बधाई

फाइनल मुकाबले में अपनी हार की वजह बताने के साथ ही पाकिस्तानी कप्तान ने विजेता बनी इंग्लैंड की टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि वो चैम्पियनशिप के लायक है। उन्होंने अपना दमदार खेल दिखाया। हमें यहां घर जैसा फील हुआ। सभी के साथ और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।