newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जोकोविक के कोच इवानिसेविक को भी हुआ कोरोनावायरस

इवानिसेविक ने कहा कि बीते 10 दिन में उनका दो बार टेस्ट निगेटिव आया था और उन्हें कोई लक्षण नहीं थे। जोकोविक को एड्रिया टूर के दौरान कोरोनावायरस हुआ था जिसमें इवानिसेविक उनके साथ थे

नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के कोच और पूर्व विबंलडन चैम्पियन गारेन इवानिसेविक भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। जोकोविक के कोच ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। इवानिसेविक ने लिखा, “मैं उन सभी लोगों को जो मेरे संपर्क में आए हैं, यह बताना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वह अपना और अपने लोगों का अच्छे से ख्याल रखें। मैं पहले ही तरह एकांतवास में ही रहूंगा।”

Novak Djokovic
इवानिसेविक ने कहा कि बीते 10 दिन में उनका दो बार टेस्ट निगेटिव आया था और उन्हें कोई लक्षण नहीं थे। जोकोविक को एड्रिया टूर के दौरान कोरोनावायरस हुआ था जिसमें इवानिसेविक उनके साथ थे। कोच ने ही एड्रिया टूर को रद्द करने की घोषणा की थी। इसी टूर में खेलने वाले बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Siberia Novak Djokovic

आपको बता दें कि इसके पहले नोवाक जोकोविक की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, “जोकोविक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। ब्रेलग्रेड पहुंचने के बाद उनका और उनके परिवार का टेस्ट हुआ था। साथ ही उस टीम का भी टेस्ट हुआ था जिसके साथ वो बेलग्रेड और जडर में थे। उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे।”