newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को लगेगा 440 वोल्ट का करंट….नेट्स पर लंबे-लंबे छक्के लगाते दिखाई दिए पूर्व कप्तान विराट कोहली

Asia Cup 2022: इस मैच के लिए दोनों टीमें जोरदार तैयारी कर रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दुबई पहुंचकर बल्लेबाजी कर प्रैक्टिस करेगें। इस वक्त वह स्पिनर्स को खेलते हुए दिखाई देगें

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 को शुरू होने में अब बस दो दिन का वक्त ही बचा है। 27 अगस्त को यूएई में टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। पहला मैच  का मुकाबला मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला काफी हाईवोल्टेज वाला होगा। अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को टीम इंडिया से भिड़ेगी। एशिया कप के दूसरे दिन यानी 28 अगस्त को विश्व क्रिकेट के दो प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें जोरदार तैयारी कर रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दुबई पहुंचकर बल्लेबाजी कर प्रैक्टिस करेगें। इस वक्त वह स्पिनर्स को खेलते हुए दिखाई देगें।

विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड 

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में होगा जो कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस हाईबोल्टेज मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक अच्छा खासा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं। दरअसल, विराट कोहली अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इस बार पाकिस्तान के खिलाफ वह अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में वह 100 टी20I खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले रोहित शर्मा ने 132 टी20I खेले हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

एशिया कप के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा जो कि कप्तान है,पूर्व कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा,रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या,युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इनमें श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर का नाम शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। यह वीडियो 1 मिनट 22 सेकंड का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिजवान पावर हिटिंग कर रहे हैं। वह लंबे-लंबे शॉर्ट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। बीच-बीच में वह पूर्व खिलाड़ियों से बातचीत भी कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, मोहम्मद रिज़वान की पावर-हिटिंग ड्रिल पर एक नज़र। वीडियो को देखकर क्लियर है कि रिजवान ने एशिया कप को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। टूर्नामेंट में वह खुलकर बल्लेबाजी करते दिखाई देगें। टी20 विश्वकप 2021 में भी रिजवान ने  55 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे।