newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Trinamool MP Saugata Roy Supported Shama Mohammed’s Comment On Rohit Sharma : अब तृणमूल सांसद सौगत राय ने रोहित शर्मा पर की विवादित टिप्पणी, कांग्रेस सांसद शमा मोहम्मद की बात का किया समर्थन

Trinamool MP Saugata Roy Supported Shama Mohammed’s Comment On Rohit Sharma : टीएमसी सांसद सौगत राय का कहना है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने जो कहा, मैं उससे सहमत हूं। राय ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए। वो बोले, मैंने सुना है कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। कितने दिन तक रोहित शर्मा को छूट दी जाएगी।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और अप्रभावी कहने के बाद निशाने पर आई कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को तृणमूल कांग्रेस का साथ मिला है। टीएमसी सांसद सौगत राय का कहना है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने जो कहा, मैं उससे सहमत हूं। राय ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए। वो बोले, मैंने सुना है कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। कितने दिन तक रोहित शर्मा को छूट दी जाएगी।

टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि रोहित ने एक शतक बनाया, लेकिन इसके अलावा वह 2, 3, 4 या 5 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। भारत जीतता है क्योंकि अन्य खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, लेकिन कप्तान ज्यादा योगदान नहीं देता है। राय ने कहा कि रोहित अपनी फिटनेस को लेकर बिलकुल केयर नहीं करता ये लोग सिर्फ एडवरटाइजमेंट में मॉडल बनते हैं। कप्तान के लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि फिटनेस के लिहाज से बुमराह सबसे अच्छे कप्तान हो सकते हैं। हालांकि बुमराह अभी इंजर्ड हैं इसलिए उन्होंने कहा कि नए लड़कों में श्रेयस अय्यर जैसे कोई भी कप्तान हो सकता है लेकिन रोहित शर्मा को टीम में ही नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए निशाना साधा। बीजेपी के कई नेताओं ने शमा मोहम्मद के बयान की निंदा की है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने शमा मोहम्मद से ना सिर्फ उनका ट्वीट डिलीट कराया बल्कि भविष्य के लिए उनको चेतावनी भी दी। कांग्रेस की ओर से शमा मोहम्मद के बयान से किनारा करते हुए कहा गया कि कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है। वहीं कांग्रेस नेता रजनी पाटिल ने शमा मोहम्मद के बयान पर कहा, हमारे देश में लोग क्रिकेट और क्रिकेटरों को पसंद करते हैं। इसलिए ऐसी बातें अच्छी नहीं हैं, इस तरह की फैट-शेमिंग नहीं होनी चाहिए, यह गलत है।