newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SL vs PAK Asia Cup 2022: ओह! तो धोनी ने दिया था श्रीलंका को जीत का मंत्र, पाकिस्तान को मिर्ची तो जरूर लगी होगी भैया

Asia Cup 2022: ये श्रीलंका की पाकिस्तान पर बड़े मैच की बड़ी जीत है। मैच के बाद जब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका से इस जीत का राज पूछा तो उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इसका श्रेय दिया।

नई दिल्ली। एशिया को क्रिकेट के लिहाज से उसका नया बादशाह मिल गया है। बीते रविवार को  खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान से एकतरफा जीत दर्ज कर ली। खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच से पहले पूरे पाकिस्तान में नारे लग रहे थे कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान का होगा। लेकिन श्रीलंकाई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के इन मंसूबों पर पानी फेर दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 71 रन भानुका राजपक्षे ने बनाए और गेंदबाजी में प्रमोद मदुशान और वनिंदु हसरंगा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजने का काम किया। ये श्रीलंका की पाकिस्तान पर बड़े मैच की बड़ी जीत है। मैच के बाद जब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका से इस जीत का राज पूछा तो उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इसका श्रेय दिया।

धोनी की कप्तानी से प्रेरित हुए श्रीलंकाई कप्तान

श्रीलंका की जीत के बाद जब श्रीलंकाई कप्तान मैच से इस जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आईपीएल 2021 के फाइनल मैच को उन्होंने अपने मन में रखा था। उस वक्त सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था। मैच को अपने देश के नाम करने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, “आईपीएल 2021 में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता और यही बात मेरे दिमाग में चल रही थी। हमने इसके बारे में बात भी की थी।” जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2022 में जिसने बाद में बल्लेबाजी की थी वो टीम मैच को जीती भी थी। ऐसे में बीते रविवार का फाइनल मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनके इस फैसले को श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गलत साबित कर दिया।


ये रहा पाकिस्तान की हार का कारण

एक वक्त में लग रहा था कि पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। पावरप्ले के दौरान कप्तान बाबर आजम और फखर जमां के रूप में पाकिस्तान को दो बड़े झटके लगे। इसके बाद पूरी पाकिस्तानी टीम बैकफूट पर आ चुकी थी। इसके बाद मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी के चलते पाकिस्तान जीत से दूर होने लगी। हांलाकि तीसरे विकेट के लिए रिजवान और इफ्तिकार अहमद ने 71 रन तो जोड़े, लेकिन इसके लिए उन्होंने 59 गेंद ले ली। जो कि टी-20 और उस वक्त की मौजूद स्थिति के लिहाज से सही नहीं माना जा सकता।