newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Counterattack on Arvind Kejriwal : मोदी ही करते रहेंगे देश का नेतृत्व, अरविंद केजरीवाल के बयान पर अमित शाह, जेपी नड्डा का पलटवार

BJP’s Counterattack on Arvind Kejriwal : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि केजरीवाल और पूरा इंडी गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पीएम नरेंद्र मोदी के 75 साल के पूरा होने पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने की टिप्पणी पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी जी 2029 तक ही नहीं, उससे आगे भी बीजेपी और देश का नेतृत्व करते रहेंगे। केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी गठबंधन को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के होने जा रहे हैं इसमें उनको खुश होने की जरूरत नहीं है। उम्र को लेकर ये बीजेपी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है, मोदी जी ही ये टर्म पूरा करेंगे।

दिल्ली सीएम की अंतरिम जमानत पर केंद्रीय गृह मंत्री का कहना है, केजरीवाल को चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रार्थना की थी कि उनकी गिरफ्तारी गलत है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट नहीं मानी। अंतरिम जमानत केवल 1 जून तक दी गई है और 2 जून को उन्हें ईडी के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। शाह बोले, अगर अरविंद केजरीवाल इसे क्लीन चिट मानते हैं, तो कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि केजरीवाल और पूरा इंडी गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जनता जानती है मोदी जी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है।

नड्डा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी देश को नये शिखर पर ले जाएँगे। विपक्ष खुश न हो, कोई मुग़ालता ना पाले। मोदी जी हमारे नेता है और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे। इंडी गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है कि आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी है, भारत को मज़बूत बनायेगा तो मोदी ही।