नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पीएम नरेंद्र मोदी के 75 साल के पूरा होने पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने की टिप्पणी पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी जी 2029 तक ही नहीं, उससे आगे भी बीजेपी और देश का नेतृत्व करते रहेंगे। केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी गठबंधन को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के होने जा रहे हैं इसमें उनको खुश होने की जरूरत नहीं है। उम्र को लेकर ये बीजेपी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है, मोदी जी ही ये टर्म पूरा करेंगे।
मोदी जी 2029 तक ही नहीं, उससे आगे भी भाजपा और देश का नेतृत्व करते रहेंगे…केजरीवाल और इंडी अलायन्स वालों को खुश होने की जरूरत नहीं है। pic.twitter.com/pBcxT7hqNg
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 11, 2024
दिल्ली सीएम की अंतरिम जमानत पर केंद्रीय गृह मंत्री का कहना है, केजरीवाल को चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रार्थना की थी कि उनकी गिरफ्तारी गलत है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट नहीं मानी। अंतरिम जमानत केवल 1 जून तक दी गई है और 2 जून को उन्हें ईडी के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। शाह बोले, अगर अरविंद केजरीवाल इसे क्लीन चिट मानते हैं, तो कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है।
#WATCH | On the interim bail of Delhi CM Arvind Kejriwal, Union Home Minister Amit Shah says “Arvind Kejriwal has been given interim bail to hold election campaigns. He prayed in front of the Supreme Court that his arrest was wrong, but the Supreme Court did not agree to it. The… pic.twitter.com/ZvvDAtn1Q5
— ANI (@ANI) May 11, 2024
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि केजरीवाल और पूरा इंडी गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जनता जानती है मोदी जी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है।
केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम…
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 11, 2024
नड्डा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी देश को नये शिखर पर ले जाएँगे। विपक्ष खुश न हो, कोई मुग़ालता ना पाले। मोदी जी हमारे नेता है और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे। इंडी गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है कि आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी है, भारत को मज़बूत बनायेगा तो मोदी ही।