newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Aus 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने रोकी भारत की जीत की राह, बोलेंड और नाथन लायन अड़े

Ind Vs Aus 4th Test: लेकिन इसके बाद नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने भारतीय गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरते हुए मैदान पर डटे रहने का जज्बा दिखाया। उन्होंने संयम और जुझारूपन के साथ बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में नाबाद 55 रन जोड़े। उनकी इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

नई दिल्ली। मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के लिए शानदार शुरुआत के बाद निराशाजनक मोड़ पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने भारत की जीत पर ‘ग्रहण’ लगाते हुए आखिरी विकेट के लिए नाबाद 55 रनों की साझेदारी की। उनकी इस महत्वपूर्ण साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को दिन समाप्ति तक 228/9 के स्कोर तक पहुंचा दिया, जिससे उनकी कुल बढ़त 333 रन की हो गई।

भारतीय गेंदबाजों ने बना लिया था शुरुआती दबदबा

दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लगातार बैकफुट पर रखा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी से 9 विकेट झटके। बुमराह ने 4 जबकि सिराज ने 3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने 173 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे और लगने लगा कि विपक्षी टीम दूसरी पारी में 200 रनों तक भी नहीं पहुंच सकेगी।

आखिरी जोड़ी का संघर्ष जारी

लेकिन इसके बाद नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने भारतीय गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरते हुए मैदान पर डटे रहने का जज्बा दिखाया। उन्होंने संयम और जुझारूपन के साथ बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में नाबाद 55 रन जोड़े। उनकी इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

भारत की पहली पारी में नितीश रेड्डी का शतक

इससे पहले चौथे दिन की शुरुआत भारत की पहली पारी के साथ हुई। टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल 358/9 के स्कोर पर खत्म किया था। चौथे दिन भारतीय पारी महज 11 रन जोड़कर 369 रनों पर सिमट गई। नितीश रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 114 रन बनाए। उनकी 189 गेंदों की पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल था।

ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर कोंस्टस जल्द हुए आउट

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत में ही टीम को मुश्किल में डाल दिया। जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टस को 7वें ओवर में आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कोंस्टस दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए।

अब भारत के लिए मुश्किल बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 228/9 का स्कोर खड़ा कर लिया है और अब उनकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है। आखिरी दिन भारत को जल्दी से ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट चटकाने के बाद मजबूत शुरुआत करनी होगी। टेस्ट के रोमांचक मोड़ पर होने से फैंस को अगले दिन एक शानदार मुकाबले की उम्मीद है।