newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नए साल के पहले दिन ही निरहुआ से लड़ती आम्रपाली दुबे, मायके जाने की दी धमकी

Amrapali Dubey- Nirahua song: बात अगर गाने की करें तो गाने में आम्रपाली और निरहुआ की प्यारी नोक-झोक देखने को मिल रही हैं। गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है और लिरिक्स राकेश निराला ने लिखे हैं। फिल्म टीवी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन अभी यूट्यूब पर रिलीज होने में समय है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे के लिए नया साल की शुरुआत बहुत अच्छे से हुई हैं क्योंकि कुछ ही दिन पहले एक्ट्रेस को यूपीएए पुरस्कार 2024 अवॉर्ड और भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स 2024 मिला है। दोनों ही अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है लेकिन अब नए साल के पहले दिन ही एक्ट्रेस निरहुआ से नाराज होकर मायके जाने की बात कर रही हैं और निरहुआ उन्हें मनाने में लगे हैं। अब आम्रपाली मानती हैं या नहीं..ये तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashi Films (@yashifilms.official)


मायके जाने को तैयार आम्रपाली

आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी का गाना मैं मायके चली जाऊंगी आज सुबह रिलीज हो चुका है। गाने में आम्रपाली अपना दुख बता रही हैं कि उन्हें सुबह से लेकर शाम तक सांस लेने की फुरसत नहीं मिलती है और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। सारा घर का काम अकेले उन्हें ही करना पड़ता है। सास और ननद सिर्फ और सिर्फ मस्ती करती दिखती हैं। हालांकि निरहुआ को इन बातों से कोई  फर्क नहीं पड़ता है। अब आम्रपाली क्या कदम उठाने वाली हैं..ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

प्रियंका सिंह ने गाया गाना

बात अगर गाने की करें तो गाने में आम्रपाली और निरहुआ की प्यारी नोक-झोक देखने को मिल रही हैं। गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है और लिरिक्स राकेश निराला ने लिखे हैं। फिल्म टीवी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन अभी यूट्यूब पर रिलीज होने में समय है। गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री के नंबर वन सॉन्ग पर हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- गाना देखकर मजा आ गया..ये तो हर घर की कहानी है।