newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब धोनी से तुलना पर परेशान हो गए पंत, कहा था- मैं तुलना के लायक नहीं, धोनी मेरे लिए भगवान की तरह

Dhoni-Pant: गौरतलब है कि पंत की इस परेशानी का खुलासा दिल्ली रणजी टीम में उनके साथी रहे नीतीश राणा ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान किया। बता दें कि नीतीश को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में चुना गया है।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अंदाज के लिए हर खेल प्रेमियों के दिलों में बसते हैं। धोनी कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर, इन तीनों रोल में फिट थे, और खुद को हिट साबित कर दिखाया। बता दें कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से जो मुकाम हासिल किया, वहां तक पहुंचना किसी और खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे धोनी को कई मौजूदा खिलाड़ी अपना रोल मॉडल मानते हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत। बता दें कि ऋषभ पंत के करियर के शुरुआती दिनों में उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी थी और आज भी होती है। हालांकि पं को ये तुलना जरा सी भी नहीं भाती थी। वो हमेशा इसी बात से परेशान रहते कि आखिर जिन्हें वो अपना रोल मॉडल मानते हैं, लोग उनसे उनकी तुलना क्यों करते हैं।

Rishabh Pant Nitish Rana

गौरतलब है कि पंत की इस परेशानी का खुलासा दिल्ली रणजी टीम में उनके साथी रहे नीतीश राणा ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान किया। बता दें कि नीतीश को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में चुना गया है। राणा ने ऋषभ पंत के बारे में बताया कि, वो धोनी को काफी पसंद करते हैं। इतना कि पंत कभी-कभी कहता है कि अगर कोई है जिसे मैं जागते और सोते समय देखना चाहता हूं, तो वह माही भाई हैं।

राणा ने बताया कि, पंत ने मुझसे यहां तक कहा था कि कि माही भाई से लोग मेरी तुलना क्यों कर रहे हैं, मैं उनसे तुलना के लायक नहीं हूं। राणा ने कहा कि, एक बार पंत ने मुझसे हाथ जोड़ते हुए कहा था कि मुझसे मेरा बल्ला या सबकुछ ले लो, कहो तो मैं खेलना भी छोड़ दूंगा, लेकिन धोनी भाई से मेरी तुलना मत किया करो। वो मेरे लिए भगवान की तरह हैं।