newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023 India vs Pakistan: वर्ल्ड कप खेलने भारत आएंगी पाकिस्तानी टीम, पाक विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान

World Cup 2023 India vs Pakistan: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की है। बयान में भी लिखा है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स की सुरक्षा का मुद्दा आईसीसी और भारतीय अधिकारियों के सामने रखा है। हमें यकीन है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पूरा सुरक्षा दी जाएगी।

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बार विश्व कप भारत में होने जा रहा है। लिहाजा फैंस के बीच एक्साइटमेंट और ज्यादा है। इसके अलावा फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार कर रहे है। हालांकि ये साफ नहीं था कि पाकिस्तान टीम विश्वकप खेलने भारत आएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) शहबाज सरकार से खेलने अनुमति का इंतजार कर रही थी। लेकिन अब पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस पर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने टीम को भारत में वनडे विश्व कप खेलने की परमिशन दे दी है। यानी अब पाक टीम टूर्नामेंट खेलने हिंदुस्तान आ सकेगी।

रविवार को विदेश मंत्रालय ने अपने बयान से स्पष्ट करते हुए कहा, पाकिस्तान खेल और राजनीति को साथ जोड़कर नहीं देखता है। इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने भारत जाएगी। हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की है। बयान में भी लिखा है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स की सुरक्षा का मुद्दा आईसीसी और भारतीय अधिकारियों के सामने रखा है। हमें यकीन है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पूरा सुरक्षा दी जाएगी।

गौरतलब है कि क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। 46 तक ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। विश्व का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 08 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ है।

Icc World Cup

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला पहले 15 अक्टूबर को खेला जाना था। लेकिन नवरात्रि के चलते दोनों के बीच होने वाले मैच की तारीख बदल दी गई है। अब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।