newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ओलंपिक में शामिल हुआ ब्रेक डांस, पेरिस ओलंपिक 2024 से होगी शुरुआत

खेल जगत के एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2024 पैरिस ओलंपिक (2024 Paris Olympics) में ब्रेक डांस (Break dance) को शामिल करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। खेल जगत के एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2024 पैरिस ओलंपिक (2024 Paris Olympics) में ब्रेक डांस (Break dance) को शामिल करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं ब्रेकडांस के अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी खेलों में शामिल किया गया है। इन खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव Paris 2024 आयोजन समिति ने दिया था।

breakdance2
ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फैसले को युवाओं के बीच ओलंपिक की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए लिया गया है। सीथ ही लोग ओलंपिक कमेटी के इस कदम को जेंडर इक्वलिटी की दिशा में मान रहे हैं। 2019 की ओलंपिक की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख लोगों ने ब्रेक डांसिंग को स्पोर्ट्स के तौर पर लिया और इसका मौजूदा चैंपियन जापान से है।

इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को पहले ही अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है। ब्यूनस आयर्स 2018 में हुए यूथ ओलंपिक गेम्स में ये खेल काफी सफल हो चुके हैं और अब ये सीनियर ओलंपिक खेलों में भी पदार्पण करेगा। सर्फिंग का आयोजन प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा।

OLYMPICS-IOC

Covid-19 महामारी के कारण उपजी असाधारण स्थिति के चलते आईओसी और पैरिस 2024 ने ओलंपिक खेलों की लागत को कम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। 2024 Paris ओलंपिक में एथलीटों का कोटा 10,500 होगा, जोकि टोक्यो ओलंपिक से 592 कम है। आईओसी ने पैरिस ओलंपिक खेलों में इवेंटों की संख्या 339 से घटाकर 329 कर दिया है।