newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Eng 4th Test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट, कब और कहां और कैसे देखें, जानें सब कुछ

Ind vs Eng 4th Test: टीम इंग्लैंड में, जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, डेन लॉरेंस, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, जैक क्रॉउली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबले और मार्क वुड।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच मे इंग्लैंड ने टीम इंडिया को करारी मात दी थी। इंग्लैंड की जबरदस्त पारी के चलते भारत को 76 रन और एक पारी से हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। हार के बाद अब जहां एक ओर टीम इंडिया की नजर चौथे टेस्ट मैच पर टिकी हुई है तो वहीं इंग्लैंड अपनी जीत का क्रम बरकरार रखने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी। दोनों के बीच 2 से 6 सितंबर के बीच चौथा मैच खेला जाएगा

team india virat kohali ashwin rahane

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार यानी 2 सितंबर से शुरू होगा जो सोमवार 6 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 3 बजे किया जाएगा।

कहां खेला जाएगा मैच ?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच लंदन के हेडिंग्लेह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट ?

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस चौथे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आज सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 4 पर देख सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

इस मैच की लाइव स्ट्रीममिंग SonyLIV और JIOTV पर आज देख सकते हैं।

india

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव।

टीम इंग्लैंड में, जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, डेन लॉरेंस, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, जैक क्रॉउली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबले और मार्क वुड।