Connect with us

खेल

India-Pak Cricket: एशिया कप क्रिकेट पाकिस्तान में हुआ तो किसी सूरत में वहां खेलने नहीं जाएगी भारतीय टीम, पीसीबी को बीसीसीआई की दो टूक

पिछले साल यानी 2022 में एसीसी ने क्रिकेट का प्रोग्राम जारी किया था, लेकिन इसमें एशिया कप के मेजबान के बारे में जानकारी नहीं दी थी। पीसीबी के नए अध्यक्ष बने नजम सेठी ने जय शाह पर एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगाया था। 2022 में ही जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि भारतीय टीम, पाकिस्तान नहीं जाएगी।

Published

bcci and pcb

बहरीन। मौजूदा हालात में भारत किसी सूरत में क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा। ये फैसला अंतिम है और इसमें किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक बहरीन में बुलाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी जय शाह बहरीन पहुंचे हैं। पीसीबी का इरादा है कि एशिया कप की पाकिस्तान में मेजबानी पर फैसला हो, लेकिन बीसीसीआई सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि पाकिस्तान में इस साल सितंबर में एशिया कप होने की उम्मीद कम है। पीसीबी मेजबानी करना चाहे, तो टूर्नामेंट को यूएई में कराया जा सकता है। या फिर श्रीलंका में मैच हो सकते हैं, लेकिन भारतीय टीम किसी सूरत में पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी।

jay shah and nazam sethi

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और पीसीबी चीफ नजम सेठी की फाइल फोटो।

पिछले साल यानी 2022 में एसीसी ने क्रिकेट का प्रोग्राम जारी किया था, लेकिन इसमें एशिया कप के मेजबान के बारे में जानकारी नहीं दी थी। पीसीबी के नए अध्यक्ष बने नजम सेठी ने जय शाह पर एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगाया था। 2022 में ही जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि भारतीय टीम, पाकिस्तान नहीं जाएगी। क्रिकेटर रहे रमीज राजा उस वक्त पीसीबी के चीफ थे। रमीज राजा ने पलटकर जवाब देते हुए कहा था कि अगर ऐसा है, तो पाकिस्तान की टीम भी 2023 में होने वाले वन-डे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी।

india and pak cricket

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान चाहे कुछ भी कहे, लेकिन बीसीसीआई अपना रुख नहीं बदलने वाला है। सरकार से पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी भी नहीं है। पाकिस्तान में मौजूदा हालात, कश्मीर घाटी में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की वजह से भारत सरकार ने पाकिस्तान में बीसीसीआई की तरफ से टीम भेजने पर अर्से से रोक लगा रखी है। हाल के दिनों में पाकिस्तान में लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में टीम भेजने का फिलहाल सवाल नहीं है। बहरहाल, आज बहरीन में एसीसी की मीटिंग होने वाली है। इसमें जय शाह की तरफ से बीसीसीआई के रुख पर अड़े रहने की पूरी उम्मीद दिख रही है। सबकी नजर इस पर है कि बीसीसीआई के रुख के बाद एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट कहां कराया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement