newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWG 2022: PM मोदी ने शेयर किया देश को तीसरा गोल्ड अचिंता शेउली से बातचीत का वीडियो, फिल्म देखने को लेकर ऐसा सवाल करते दिखें प्रधानमंत्री

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए पहला गोल्ड शनिवार को ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जीता। दूसरा गोल्ड मेडल 19 साल के जेरेमी ने दिलाया। इसके बाद भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कमाल करते हुए 313 किलोग्राम का भार उठाकर एक और गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया है।

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला रहा है। बीते शुक्रवार से शुरू हुए इस इवेंट में अभी तक भारत की झोली में 6 पदक गिर चुके हैं। यहां अच्छी और हैरान करने वाली बात ये रही कि सारे पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए पहला गोल्ड शनिवार को ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जीता। दूसरा गोल्ड मेडल 19 साल के जेरेमी ने दिलाया। इसके बाद भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कमाल करते हुए 313 किलोग्राम का भार उठाकर एक और गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया है।

Achinta Sheuli Wins Gold..

आपको बता दें, भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली के गोल्ड मेडल जीतने के बाद सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस युवा एथलीट की सराहना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अचिंता शेउली के साथ बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया है। अचिंता शेउली से पीएम मोदी की बातचीत का ये वीडियो भारतीय दल के बर्मिंघम रवाना होने से पहले का है।

Achinta Sheuli Wins Gold...

फिल्म को लेकर ये सवाल करते दिखे पीएम मोदी

वीडियो में देखा जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेउली से उनके शांत और केंद्रित व्यवहार के बारे में सवाल पूछते हैं। आगे पीएम मोदी ये पूछते हैं कि वो फिल्मों को कितना पसंद करते हैं, लेकिन जब शेउली बताते हैं कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण वो फिल्म नहीं देख सकते हैं तो बाद में मोदी कहते हैं कि एक बार स्वर्ण पदक के साथ लौटने पर आप भरपूर फिल्में देख सकेंगे। क्योंकि आपके पास उस वक्त खुद का मनोरंजन करने के लिए भरपूर समय होगा।

अचिंता शेउली से बातचीत के इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे कैप्शन देते हुए लिखा गया है, “राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले, मैंने अचिंता शुली के साथ बातचीत की थी। हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी। मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिलेगा, क्योंकि उन्होंने एक पदक जीत लिया है।”

Achinta Sheuli Wins Gold

मलेशिया के मोहम्मद से था मुकाबला

क्लीन एंड जर्क में अचिंता का मुकाबला मलेशिया के मोहम्मद से था। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच गोल्ड के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि क्लीन एंड जर्क के पहले अटैम्प्ट में अचिंता 170 किलोग्राम का भार नहीं उठा पाए थे। इसके बाद दूसरे अटैम्प्ट में अचिंता ने 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट कर लिया। इसी लिफ्ट के साथ ही उन्होंने 313 किलोग्राम के भार के साथ गोल्ड मेडल भारत के नाम कर लिया। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये तीसरा गोल्ड है जो कि अचिंता ने जीता है।