नई दिल्ली। भारत की पूर्व महिला रेसलर और कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा से विधानसभा चुनाव लड़ रहीं विनेश फोगाट अब अपनी ही बात से पलट गई हैं। लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में विनेश ने कहा है कि जब पेरिस ओलंपिक में उनको अयोग्य घोषित किया गया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था। विनेश ने कहा कि मैंने खुद ही पीएम से बात करने से मना कर दिया था। इससे पहले जब विनेश पेरिस ओलंपिक से लौटकर भारत आई थीं तो इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बीजेपी के किसी नेता ने मुझे सांत्वना देने या मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मुझे फोन नहीं किया था।
Vinesh Phogat will win Khap Gold Medal in Lying
Odd Day- No BJP leader called
Even Day- PM Modi called, I rejected pic.twitter.com/QcnBDL7LVo
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 1, 2024
विनेश ने कहा था कि बीजेपी नेता इस नैरेटिव को तोड़ भी सकते थे, क्या उनके पास मेरा नंबर नहीं था। वहीं अब विनेश कह हैं कि पीएम मोदी का आया था, लेकिन मैंने इसलिए बात नहीं की क्योंकि भारतीय अधिकारियों से इस बातचीत को रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं दी थी। इस तरह से विनेश फोगाट का पहले बोला गया झूठ सामने आ गया है। गौरतलब है कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलो भार वर्ग कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई थीं, मगर मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया जिस कारण से विनेश को पेरिस ओलंपिक से ही डिस्क्वालीफाई घोषित कर दिया गया था।
विनेश के साथ ही पूरे देश के लिए यह बहुत बड़ा झटका था। विनेश ने इस फैसले को खेल पंचाट न्यायालय में चुनौती दी थी जहां भारत के जाने माने अधिवक्ता हरीश साल्वे ने उनका पक्ष रखा था मगर वहां से विनेश को कोई राहत नहीं मिली थी। पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गईं। विनेश फिलहाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले के जुलाना से चुनाव मैदान में हैं।