नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सीरीज में अब तक दो शतक जड़ चुके हेड ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान असहज नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अब यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या हेड मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं।
ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद बढ़ी चिंताएं
ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान हेड लड़खड़ाते हुए नजर आए। इसके बाद वह टेस्ट के पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे। सोमवार को उन्होंने अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया। हालांकि, हेड ने खुद कहा था कि उन्हें सिर्फ हल्का दर्द है और वह 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेविस हेड मंगलवार को अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सोमवार का अभ्यास सत्र वैकल्पिक था, लेकिन हेड की गैरमौजूदगी ने अटकलों को हवा दे दी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने विश्वास जताया है कि हेड आगामी टेस्ट में खेलेंगे।
Australia is still sweating on the fitness of star batter Travis Head, ahead of the Boxing Day Test. Coach Andrew Mcdonald says he’s confident he’ll play but couldn’t declare him a certainty. But he did confirm Sam Konstas WILL make his debut. | 10 News First pic.twitter.com/JgCuhuB2br
— 10 News First Sydney (@10NewsFirstSyd) December 24, 2024
हेड का धमाकेदार प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 81.2 की औसत से 409 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन है। हेड के इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दी है।
रोमांचक स्थिति में है सीरीज
चार मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब मेलबर्न में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।