खेल
PAK vs ENG T20 World Cup Final: Pak को अंग्रेजों ने दी मात, तो शोएब को टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- It’s call karma
PAK vs ENG T20 World Cup Final: शमी ने शोएब अख्तर पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा- सॉरी भाई, इसे ही कर्मा कहते हैं। वही अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट अन्य भारतीय भी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अख्तर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सपनों को पूरी तरह से तोड़ दिया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बता दें कि दूसरी मर्तबा इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप का खिताब जीती है। इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले हराने पर फैंस की दिल टूट गया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम को मिली हार निराशा जताई है। शोएब अख्तर पाक का हार का गम मान रहे है। इंग्लैंड से मिली हार के बाद अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर टूटे हुए दिल की इमोज साझा की। अब उनके इस ट्वीट पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
शमी का अख्तर को जवाब-
शमी ने शोएब अख्तर पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा- सॉरी भाई, इसे ही कर्मा कहते हैं। वही अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट अन्य भारतीय भी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अख्तर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ज्ञात हो कि सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड को हाथों मिली हार पर जश्न मना रहे थे और भारत को खूब सुना भी रहे थे। इसी बीच आज जब फाइनल मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों मिली शिकस्त तो मोहम्मद शमी पीछे कहा रहने वाले थे। उन्होंने शोएब अख्तर के ट्वीट पर तंज कसते हुए करारा जवाब दिया है।
Sorry brother
It’s call karma ??? https://t.co/DpaIliRYkd
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
उधर शमी के इस ट्वीट पर कुछ ही मिनटों में लाखों यूजर्स ने लाइक भी कर दिया और शोएब अख्तर को करारा जवाब देने पर प्रशंसा भी की है। कई यूजर्स शमी के ट्वीट पर मजे भी ले रहे है। वहीं मैच की बात करें तो, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में इस लक्ष्य हासिल कर लिया।