newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शार्दुल की तूफानी गेंदबाजी से ढेर हुए अफ्रीकी बल्लेबाज, ऐसा मुकाम हासिल करने वाले 6वें खिलाड़ी बनें ठाकुर

Shardul Thakur :जिसे देखो वही खिलाड़ियों के नाम के तारीफों के कसीदे काढ़ रहा है। शार्दुल ठाकुर ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से पूरे मैच का मिजाज ही बदलकर रख दिया है। बता दें कि कप्तान केएल राहुल ने 37वें ओवर की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर को सौंपी थी।

नई दिल्ली। खेल चाहे कोई-सा भी हो और खिलाड़ी चाहे कोई भी हो, लेकिन किसी-भी खिलाड़ी द्वारा जब  कोई कीर्तिमान स्थापित किया जाता है, तो उसकी चर्चा सहज ही चौतरफा शुरू हो जाती है। कुछ इसी तरह की चर्चाएं अभी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी व गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को लेकर हो रही है। दरअसल, उन्होंने जोहान्स बर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट अपनी झोली में लेकर अपनी तूफानी पारी से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के होश फाख्ता कर दिए। अभी उनकी तूफानी गेंदबाजी की चर्चा चौतरफा हो रही है।

Shardul-Thakur

जिसे देखो वही खिलाड़ियों के नाम के तारीफों के कसीदे काढ़ रहा है। शार्दुल ठाकुर ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से पूरे मैच का मिजाज ही बदलकर रख दिया है। बता दें कि कप्तान केएल राहुल ने 37वें ओवर की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर को सौंपी थी। जिसके बाद लगातार उन्होंने पांच विकेट लेकर जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के होश फाख्ता कर दिए, तो वहीं उन्होंने भारतीय टीम को अपनी दमदार पारी से आगे की राह आसान कर दी। बता दें कि पहले शार्दुल ने मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर को आउट किया। उन्होंने डीन एल्गर और कीगन पीटरसन के बीच की 76 रनों का साझेदारी तोड़ी।

इसके बाद शार्दुल ने कीगन पीटरसन, रासी वैन डार दुसां, काइल वेरेना और टेंबा बावुमा का विकेट चटकाकर करियर में पहली बार 5 विकेट लिया। अपनी इस तूफानी गेंदबाजी के बाद लगातार पांच विकेट अपने नाम करने वाले शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के 6वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले जवागल श्रीनाथ, श्रीसंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी यह नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अब देखना होगा कि आगे चलकर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच की स्थिति आगे चलकर क्या रुख अख्तियार करती है।