newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs NZ: टीम इंडिया को झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से Out हुआ ये खिलाड़ी

Shreyas Iyer, IND vs NZ: बता दें कि टीम इंडिया और कीवी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 21 जनवरी 2023 और फिर 24 जनवरी 2023 को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। 

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 जनवरी यानि कल बुधवार को होने वाला हैं। दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को झटका लगा हैं। दरअसल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते वनडे सीरीज से आउट हो गए हैं। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्विटर के जरिए दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि, Back Injury के चलते श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के साथ होने वाली 3 मैचों की वनड़े सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर अब रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में शामिल किया गया है।

shreyas iyer

बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ मैचों में अच्छी पारी खेल चुके है। ऐसे में कीवी टीम के साथ होने वाली वनडे सीरीज से उनका बाहर होना, टीम इंडिया के लिए झटके से कम नहीं है। बता दें कि टीम इंडिया और कीवी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 21 जनवरी 2023 और फिर तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

लोगों के रिएक्शन-

उधर श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर फैंस पर रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने श्रीलंका को टी-20 और वनडे सीरीज में बुरी तरह से पटखनी दी। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। उन्हें श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच” और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।