newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubman Gill tested positive for dengue: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, डेंगू पॉजिटिव हुए शुभमन गिल

Shubman Gill tested positive for dengue: अगर आगामी मैच का हिस्सा शुभमन गिल नहीं होते हैं तो टीम पारी की शुरुआत करने के लिए नए खिलाड़ियों का चयन करेगा। टीम पारी की शुरुआत के लिए  ईशान किशन या केएल राहुल को विकल्प के तौर पर देख सकती हैं। गौरतलब है कि इस साल शुभमन का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है।

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब विश्व कप में भारतीय टीम और फैंस दोनों को बिना शुभमन के ही संतोष करना पड़ेगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि क्रिकेटर शुभमन गिल को डेंगू हो गया है और वो टीम से बाहर हो गए हैं। शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आज शुक्रवार को ही टीम प्रबंधन कुछ टेस्ट के बाद इस बात का फैसला लेंगे कि क्रिकेटर आगामी मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। शुभमन का अचानक बीमार होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। बीते काफी मैचों में शुभमन की धमाकेदार पारी की वजह से टीम को जीत हासिल हुई है।

शुभमन हुए डेंगू पॉजिटिव

भारतीय टीम रविवार को होने वाले मैच की प्रैक्टिस में जुटी है। शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आना टीम के लिए खतरे का संकेत हैं। इससे पहले क्रिकेटर ने तबीयत खराब होने की वजह से ही टीम इंडिया के नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद उनके टेस्ट कराए गए और वो डेंगू से पीड़ित पाए गए। फिलहाल प्रबंधन की टीम क्रिकेटर के स्वास्थ्य पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि वो पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है…इसपर फैसला आना बाकी है।

कौन लेगा शुभमन की जगह?

अगर आगामी मैच का हिस्सा शुभमन गिल नहीं होते हैं तो टीम पारी की शुरुआत करने के लिए नए खिलाड़ियों का चयन करेगा। टीम पारी की शुरुआत के लिए  ईशान किशन या केएल राहुल को विकल्प के तौर पर देख सकती हैं। गौरतलब है कि इस साल शुभमन का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है। उन्होंने  न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और डबल सेंचुरी लगाई थी। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर भी क्रिकेटर ने शानदार पारी खेली थी। इंडियन प्रीमियर लीग और  एशिया कप भी शुभमन का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ था। वो टीम के एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं।