newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sports News: यहां जानिए, भारतीय क्रिकेटर के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान के लिए खेले हैं टेस्ट मैच

Sports News: भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने स्वदेशी टीम छोड़कर भारत के लिए मैच खेला है। उसी तरह भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद भी इन दिनों अमेरिका टीम के लिए खेल रहे हैं। कभी अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान रह चुके उन्मुक्त ने अमेरिका से खेलने के लिए फर्स्टक्लास क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने स्वदेशी टीम छोड़कर भारत के लिए मैच खेला है। उसी तरह भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद भी इन दिनों अमेरिका टीम के लिए खेल रहे हैं। कभी अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान रह चुके उन्मुक्त ने अमेरिका से खेलने के लिए फर्स्टक्लास क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया। हालांकि उन्मुक्त ने यह कदम अपने प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए उठाया है। लेकिन आपको बता दें कि देश में और भी कई खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्होंने भारत को छोड़कर दूसरे देश के लिए मैच खेला है। इन खिलाड़ियों ने भारत ही नहीं बल्कि इंग्लैंड या पाकिस्तान की ओर से भी मैदान में अपने हुनर का दिखा चुके हैं। कई क्रिकेटरों ने तो भारत छोड़ पाकिस्तान का दामन थामा था।

इफ्तिखार अली खान पटौदी यह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, दूसरे विश्व युद्ध की वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। उन्होंने अपने 14 साल के करियर में सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इफ्तिखार का जन्म भारत में ही हुआ था। लेकिन वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए इंग्लैंड गए थे, जहां वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेला करते थे। खेल में उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखकर इंग्लैंड ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया।

गुल मोहम्मद भारत के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दो देश के लिए भी टेस्ट मैच खेले। यह खिलाड़ी भारत के लिए 1946 से 1952 के बीच 8 टेस्ट मैच खेले। साल 1952 में गुल मोहम्मद पाकिस्तान चले गए थे। जिसके बाद वे 1956 में पाकिस्तान की ओर से मैदान में उतरे लेकिन पाकिस्तान के लिए उन्होंने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला।

अब्दुल हफीज ने भी गुल मोहम्मद की तरह ही दो देशों से खेल खेला था। वे भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरे, और इसके बाद वे पाकिस्तान चले गए और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 23 टेस्ट मैच खेले हैं। आमिर इलाही ने भी भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए मैच खेले हैं।