newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sports News: इन शर्तो के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट को किया माफ, कहा- आगे से…

Sports News: महासंघ ने कहा कि विनेश फोगाट और बाकी दो अन्य रेसलर्स का दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं था, लेकिन फेडरेशन इन खिलाड़ियों को दूसरा मौका देगा। महासंघ की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि अगर विनेश फोगाट द्वारा भविष्य में किसी तरह की कोई गलती की जाती है तो उन पर आजीवन बैन लगाया जा सकता है।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद विनेश फोगाट की मुश्किलें बढ़ने लगी थी। भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासन तोड़ने को लेकर फोगाट को निलंबित कर दिया था। फोगाट के लिए नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन इस मामले में अब उन्हें राहत मिली है। महासंघ ने विनेश फोगाट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला लिया है। इस राहत के बाद अब फिर से विनेश फोगाट भारत के लिए खेल जारी रख सकती है। फोगाट के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी जगह बनाने का मौका है।

Vinesh Phogat

विनेश ने मांगी थी माफी

विनेश फोगाट पर ओलंपिक खेलों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग नहीं करने के आरोप लगा था। इसके साथ ही उनके द्वारा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय कुश्ती महासंघ की यूनिफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया गया जिसके बाद उनसे इसपर जवाब मांगा गया था। विनेश ने इसपर जवाब देते हुए कहा था कि यूनिफॉर्म का कहना है कि वो उनके भेजे गए जवाब से खुश नहीं है।

महासंघ ने कहा कि विनेश फोगाट और बाकी दो अन्य रेसलर्स का दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं था, लेकिन फेडरेशन इन खिलाड़ियों को दूसरा मौका देगा। महासंघ की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि अगर विनेश फोगाट द्वारा भविष्य में किसी तरह की कोई गलती की जाती है तो उन पर आजीवन बैन लगाया जा सकता है।