newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup Final: श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप में चटाई धूल, तो दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लिए ऐसे मजे

नई दिल्ली। एशिया कप में श्रीलंका की युवा टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है। ऐसा छठवीं बार है जब श्रीलंका ने इस खिताब को अपने नाम किया हो। मैच के शुरुआती पलों में श्रीलंकाई टीम को परेशानियों को सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त शुरुआत की। इस मैच के हीरो …

नई दिल्ली। एशिया कप में श्रीलंका की युवा टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है। ऐसा छठवीं बार है जब श्रीलंका ने इस खिताब को अपने नाम किया हो। मैच के शुरुआती पलों में श्रीलंकाई टीम को परेशानियों को सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त शुरुआत की। इस मैच के हीरो भानुका राजपक्षे रहे। भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर 45 गेंदों में शानदार 71 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। राजपक्षे के अलावा श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी गेंद व बल्ले दोनों से ही कमाल किया।

ए भाई जरा देख के चलो- दिल्ली पुलिस

श्रीलंका की इस जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं। आम लोगों के अलावा कुछ खास लोग भी मीम्स की इस बाढ़ का हिस्सा बन रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी की दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट में पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान और आसिफ अली को देखा जा रहा है और ये दोनों आपस में टकराते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका की पारी के 19वें ओवर में भानुका राजपक्षे ने मिड विकेट के उपर से छक्का मारना चाहा, लेकिन गेंद बाउंड्री पर खड़े आसिफ अली के पास पहुंच जाती है। इसके बाद आसिफ इस कैच के पकड़ने के लिए गेंद तक पहुंचते हैं और उतने में ही दूसरी तरफ से शादाब खान तेजी उनकी तरफ दोड़ते हुए टकरा जाते हैं। ऐसे में आसिफ के हाथ से गेंद निकलकर बॉउंड्री के पार पहुंच जाती है और भानुका को इसका फायदा मिलते हुए 6 रन प्राप्त हो जाते हैं। अब दिल्ली पुलिस ने इन दोनों के इसी टक्कर का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ए भाई जरा देख के चलो।’


रविवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच से पहले श्रीलंका ने भारत और अफगानिस्तान को भी शिकस्त दी थी। हांलाकि, श्रीलंका की टीम ने एशिया कप 2022 के सफर की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन इसके बाद उनकी टीम ने जोरदार वापसी की। फाइनल मुकाबले में बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ द मैच चुना गया।