newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फुटबॉल खिलाड़ियों का फील्ड पर थूकना पड़ेगा महंगा, मिलेगी बड़ी सजा

दुनियाभर में कोरोना से बचने के लिए कई कदम उठाये जा रहे है। ऐसा ही कदम फुटबॉल खेल के लिए उठाया गया है। जिसके अंतर्गत फुटबॉल खिलाड़ियों का फील्ड पर थूकना उन्हें काफी भारी पड़ने वाला है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया झेल रही है। इस महामारी का आंकड़ा लगातार लड़ता ही जा रहा है। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। वहीं दुनियाभर में इससे बचने के लिए कई कदम उठाये जा रहे है। ऐसा ही कदम फुटबॉल खेल के लिए उठाया गया है। जिसके अंतर्गत फुटबॉल खिलाड़ियों का फील्ड पर थूकना उन्हें काफी भारी पड़ने वाला है।

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, फीफा की मेडिकल कमेटी ने फुटबॉल ग्राउंड पर थूकने की पाबंदी लगाई है। जिसमें सभी फुटबॉल लीग को मैच के दौरान मैदान पर थूंकने के लिए सख्ती करने को कहा है और साथ ही ऐसा करने वालों को कड़ी सजा देने की अपील भी की है।

रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी के सदस्य माइकल डी हूग ने कहा की फुटबॉल में जमीन पर थूकना एक आम बात है लेकिन यह सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब हम फिर से फुटबॉल की शुरुआत करेंगे तो हमें इस बात का ख्याल रखना होगा। थूकना कोई भी वायरस फैलाने का आसान तरीका है। सवाल यह भी है कि क्या यह मुमकिन है। इसका भी जवाब हमारे पास है। जो भी खिलाड़ी ऐसे करे उसे येलौ कार्ड दिया जा सकता है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों के दुबारा शुरू होने के लिए ऐसे कदम काफी जरूरी है।

आपको बता दें कि फुटबॉल के अलावा क्रिकेट में भी पिछले महीने कुछ ऐसे ही नए नियम लागू किए गए थे। पिछले महीने इंग्लैंड की प्रीमियर लीग के रद्द होने से पहले खिलाड़ियों के हाथ मिलाने पर रोक लगा दी गई थी। वहीं क्रिकेट में हाथ न मिलाने का फैसला किया गया था। ऐसे में हो सकता है कि क्रिकेट में भी यह नियम भी जल्द लागू कर दिया जाए।