
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आगामी 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार फाइनल का दिन कुछ खास होगा क्योंकि मैच से पहले स्डेटियम में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। बीसीसीआई ने खास अंदाज में देश के बहादुर जवानों को ट्रिब्यूट देने का प्लान बनाया है। इस खास प्रोग्राम के लिए बीसीसीआई ने भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को आमंत्रित किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद जब आईपीएल के मैच को दोबारा शुरू किया गया था तब भी मैच से पहले स्टेडियम में जब राष्ट्रगान चल रहा था तब वहां लगी टीवी स्क्रीन पर बड़े बड़े अक्षरों में थैंक यू आर्म्ड फोर्सेस लिखा हुआ था और इसके साथ ही भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किए गए जवाबी हमलों का वीडियो भी चल रहा था। बीसीसीआई ने इस तरह से भारत के सैनिकों की की प्रशंसा की थी। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए सैन्य कार्रवाई के दौरान बीसीसीआई ने आईपीएल के मौजूदा सीजन को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। बाद में जब हालात सामान्य हो गए तो बचे हुए मैच फिर से शुरू हुए।
साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी बीसीसीआई ने आईपीएल के उद्घाटन समारोह में सेना के बैंड को शामिल किया था। साथ ही सशस्त्र बलों के लिए 20 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया। मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमे हैं। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर देशभर में अलग अलग तरह से जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है।