newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन के दौरान इस बल्लेबाज के सिर में लगी गंभीर चोट

Shan Masood : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में मोहम्मद नवाज की गेंदों पर शान मसूद अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके सिर में जा लगी। इसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े।

मेलबर्न। टी20 विश्व कप 2022 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम मुसीबत में नजर आ रही है। पाकिस्तान के खतरनाक युवा बल्लेबाज शान मसूद के सिर में प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद लगी है। जिसके बाद घायल शान मसूद को फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अभी तक यह रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि उनको लगी चोट कितनी खतरनाक है। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेजतर्रार बल्लेबाज का इस तरह से घायल होना पाकिस्तानी टीम के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में मोहम्मद नवाज की गेंदों पर शान मसूद अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके सिर में जा लगी। इसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े।

जैसे ही शान को गेंद लगी पाकिस्तानी प्लेयर्स की जान हलक में अटक गई। मोहम्मद नजवा तो हवाक रह गए। वह हैरान थे, तुरंत ही पाकिस्तानी प्लेयर्स अपने साथी को संभालते नजर आए। लेकिन चोट इतनी खतरनाक थी कि वह मैदान पर 1 मिनट भी ना रुक पाए और फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि अभी तक पाकिस्तानी बल्लेबाज की हालत कैसी है इसको लेकर कोई स्पष्ट अपडेट नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से शान मैदान पर गिरे थे उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस युवा बल्लेबाज को लगी चोट गंभीर हो सकती है। बता दें कि इसी मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर (रविवार) को आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है लेकिन शान मसूद का इस तरह से घायल होना पाकिस्तानी खेमे के लिए अच्छी खबर नहीं है।