नई दिल्ली। भारत लौटने के बाद टी20 विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे। यहां पीएम ने सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। पीएम मोदी ने काफी देर तक टीम के खिलाड़ियों के साथ वक्त गुज़ारा। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब मुंबई जाएंगे।
WATCH: 🇮🇳 Indian cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
Follow Team India LIVE ⬇️https://t.co/yeA14g8ibm pic.twitter.com/3e6isNGynq
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) July 4, 2024
मुंबई में टीम इंडिया की विजय यात्रा (विक्ट्री परेड) निकाली जाएगी जिसमें खिलाड़ी खुली बस में सवार होकर मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे। यह आयोजन ठीक वैसा ही होगा जैसा 2007 में हुआ था जब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्डकप जीतकर भारत लौटी थी। इस दौरान मुंबई में क्रिकेट फैंस की भारी-भीड़ सड़कों पर मौजूद रहेगी। इसके लिए पहले से ही तमाम इंतजाम किए गए हैं।
Mumbai: Team India will celebrate their World Cup victory with an open bus victory lap. The team will travel from Marine Drive to Wankhede Stadium, showcasing the World Cup trophy. pic.twitter.com/yt0Rx4CAgn
— IANS (@ians_india) July 4, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम की विजय यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मुंबई के ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) और बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ हमारी बैठक हुई है। हमने मरीन ड्राइव पर यातायात के लिए डायवर्जन किया है और बैरिकेडिंग भी लगाई है। आम जनता को शाम 4 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम की विजय यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, “MCA और BCCI के साथ हमारी बैठक हुई है…हमने मरीन ड्राइव पर यातायात के लिए डायवर्जन किया है और बैरिकेडिंग भी की है…आम जनता के लिए 4 बजे से वानखेड़े… pic.twitter.com/4c6I7eHHFV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
इससे पहले टीम इंडिया ने बारबाडोस से वापसी वाली फ्लाइट के अंदर ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। वहीं टीम के भारत पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों ने बहुत ही जोशीले अंदाज में अपने चहेते खिलाड़ियों का स्वागत किया। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्य होटल तक रास्ते भर जगह-जगह फैंस मौजूद रहे और ढोल-नगाड़ों बजते रहे। फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के चेहरे पर भी जीत का जोश साफ झलक रहा है।
Virat Kohli & team india back home with two world cup trophy#ViratKohli𓃵 #worldcuptrophy #CricketTwitter pic.twitter.com/9xEkG2lQvV
— Shivam शिवम (@shivamsport) July 4, 2024