newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs SA 4th T20: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा

Ind Vs SA 4th T20: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दबाव बनाया। 16 ओवरों में 8 विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। केशव महाराज और जानसेन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले और तीसरे मैच में जीत दर्ज की थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता था। चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने नाबाद शतक लगाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।


जवाब में, दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 148 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने का कोई मौका नहीं दिया।

संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें संजू सैमसन और तिलक वर्मा की बेहतरीन शतकीय पारियां शामिल थीं। दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

अफ्रीकी टीम का खराब प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 148 रनों पर ढेर हो गई। अफ्रीकी बल्लेबाजों की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट मात्र 10 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की अब तक की सबसे बड़ी हार साबित हुई।

भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत

रनों के अंतर से यह भारत की टी20 में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। साउथ अफ्रीका को इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की हार का सामना करना पड़ा था।

वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप का दमदार प्रदर्शन

गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार मैचों में 12 विकेट लेकर अपना दबदबा कायम रखा। वहीं, अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए सीरीज में कुल 8 विकेट झटके।

सैमसन और तिलक का रिकॉर्ड

टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने 140 के औसत से कुल 280 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 72 के औसत से 216 रन जोड़े। इस शानदार प्रदर्शन से इन दोनों बल्लेबाजों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक हार

एडेन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सीरीज में उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही भारतीय टीम के सामने कमजोर साबित हुए।

मैच में क्या-क्या घटा ?

  • भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए।
  • तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने नाबाद शतक लगाए।
  • दक्षिण अफ्रीका की टीम 18 ओवरों में 148 रन पर ढेर हो गई।
  • भारत ने मुकाबला 135 रनों से जीत लिया।


दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दबाव बनाया। 16 ओवरों में 8 विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। केशव महाराज और जानसेन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।