newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैचों का कुछ ऐसा है इतिहास, यहां भी टीम इंडिया का पलड़ा है भारी

Ind Vs Pak: जानकारी के लिए बता दें इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। साल 2016 के साल के बाद यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। साल 2018 में इसका पिछला संस्करण वनडे  फॉर्मेट में खेला गया था।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में दूसरा और अहम मुकाबला खेला जाना है। इस दौरान दोनों ही टीमों की कोशिश रहेगी कि इस मैच को जीत कर अपने जीत अभियान की शुरुआत की जाए। जानकारी के लिए बता दें इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। साल 2016 के साल के बाद यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। साल 2018 में इसका पिछला संस्करण वनडे  फॉर्मेट में खेला गया था। इसके अलावा यदि बात करे भारत-पाकिस्तान के मैच में हेड टू हेड की यहां पर हिंदुस्तानी टीम का पलड़ा भारी पड़ते हुए दिखता है। टी-20 फॉर्मेट में भारत पाकिस्तान ने अब तक साल 2016 में सिर्फ एक मुकाबला खेला है और इसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से मात दी है।

IND-PAK का एशिया कप में इतिहास

भारत पाकिस्तान के एशिया कप 2022 में मुकाबले से पहले आप लोगों को इन दोनों टीमों के अब तक के इतिहास को जरूर जानना चाहिए। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ने अब तक वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कुल 14 मैच खेले हैं। खेले गए इन 14 मैचो को देखकर लगता है कि यहां पर हर जगह की तरह भारत का अपने चिर-प्रदिद्वंदी पाकिस्तान पर पलड़ा भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 14 मुकाबलों में से भारत ने कुल 8 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। भारत को पाकिस्तान से एशिया कप में आखिरी हार साल 2014 में मिली थी। इसके बाद से लगातार तीन मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। इस हिसाब से कह सकते हैं कि पिछले 8 सालों से पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप में नहीं हराया है।