newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022, Team India Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, सबसे बड़ा सवाल- जडेजा की जगह कौन?

Ind Vs Pak: बता दें कि बीते 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते पाकिस्तान की टीम को शिकस्त दी थी। अब भारतीय टीम का मूड 4 सितंबर को एक बार फिर से यही कारनामा करने पर होगा।

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के एशिया कप 2022 में 4 सितंबर को होने वाले मुकाबले की चर्चाओं ने अभी से चर्चाओं में जोर पकड़ रखा है। बीते शुक्रवार को पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दे दी है। ऐसे में अब उसका मुकाबला भारतीय टीम से रविवार को होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में अभी से जोश देखा जा रहा है। दोनों ही देशों के फैंस अपने-अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए टीवी सेट से चिपके हुए हैं। कुछ ऐसे भी है जो यूएई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। मैच से पहले भारत के नजरिए से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और पाकिस्तान मुकाबले में जीत के लिए अहम भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं।

ravindra jadeja 1

भारतीय टीम फिर से जीतने के मूड से उतरेगी मैदान में

बता दें कि बीते 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते पाकिस्तान की टीम को शिकस्त दी थी। अब भारतीय टीम का मूड 4 सितंबर को एक बार फिर से यही कारनामा करने पर होगा। ये मुकाबला पिछले मैच की तरह दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रवींद्र जडेजा के एशिया कप से बाहर होने के बाद माना जा रहा है कि भारत की टीम में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं।

जडेजा की जगह अक्षर पटेल का शामिल होना तय

जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को मीडिया एडवाइजरी जारी कर अक्षर पटेल को एशिया कप में भारतीय टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जडेजा की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। जडेजा और अक्षर में काफी समानताएं है। एक तरफ जहां जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ अक्षर पटेल भी इसी तरह से क्रिकेट खेलते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑलराउंडर की भूमिका में भारतीय टीम में खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

akshar patel

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और आवेश खान।