newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के खोले राज, कहा- मैच के बाद खिलाड़ियों को देते हैं गाली

IPL 2022: ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सबसे महंगे प्लेयर हैं। ईशान ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही फिफ्टी जड़ी है। अपने करियर को लेकर ईशान किशन ने एक इंटरव्यू में कुछ मज़ेदार किस्से शेयर किए हैं।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमिय लीग के 15वें सीजन की शुरुआत रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही बेकार रही। मुंबई इंडियंस टीम ने इस सीजन में अब तक जीतने भी मुकाबले खेले हैं उन सब मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल की 5 बार विजेता रह चुकी मुंबई इंडियंस से फैंस को इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं बिल्कुल नहीं थी। हालांकि, टीम के प्रदर्शन के उलट कुछ खिलाड़िया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन खिलाड़ियों में से एक हैं ईशान किशन। ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सबसे महंगे प्लेयर हैं। ईशान ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही फिफ्टी जड़ी है। अपने करियर को लेकर ईशान किशन ने एक इंटरव्यू में कुछ मज़ेदार किस्से शेयर किए हैं।

गौरव चोपड़ा के यूट्यूब शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ पर बोलते हुए किशन ने खुलासा किया कि उन्होंने जब मुंबई के लिए पहला सीजन खेला था तो एक मैच में गेंद को पुराना करने की कोशिश की थी, जिस कारण कप्तान से गाली पड़ी थी। ईशान बताते हैं, ‘एक बार मैंने गेंदबाज को गेंद देने के लिए कैच नहीं फेंका। गेंद को जमीन पर फेंका। उस दौरान ओस बहुत थी। उन्होंने गेंद पकड़ लिया और मुझे गाली देते हुए कहा कि अबे क्या कर रहा है।”


ईशान कहते हैं कि रोहित भाई का बेस्ट है क्योंकि वो मैच में एक गाली दे देते हैं, बाद में कहते हैं कि कोई सीरियस मत लेना मैच में ये सब चलता है। ईशान किशन आगे कहते हैं, ‘मैदान पर हमेशा रोहित शर्मा का दिमाग चलता है, वो जो बोल देते हैं वही हो जाता है।’

बता दें कि ईशान किशन के लिए मौजूदा IPL सीजन बहुत अच्छा रहा है क्योंकि उन्होंने अब तक दोनों मैचों में दो अर्द्धशतक बनाए हैं। हालांकि, इस सीजन में मुंबई ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। ईशान किशन ने शुरुआती गेम में DC के खिलाफ नाबाद 81 रन बनाए और 43 गेंदों में 54 रनों की एक और महत्वपूर्ण पारी खेली है।