newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo olympic: ओलंपिक में रवि दहिया ने पक्का किया सिल्वर तो हरियाणा के सीएम ने बधाई देते हुए खोल दिया खजाना, 4 करोड़ का इनाम और सरकारी नौकरी

Tokyo olympic: रवि कुमार दहिया के पैतृक स्थान सोनीपत जिले के नहरी गांव में एक इनडोर कुश्ती स्टेडियम बनाया जाएगा। खट्टर ने यह भी कहा कि दहिया ने न केवल हरियाणा का दिल जीता है, बल्कि पूरा देश उनकी उपलब्धि से उत्साहित है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कामना करता हूं कि आप सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को पहलवान रवि कुमार दहिया को मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीतने पर बधाई दी। रवि कुमार ने गुरुवार को फाइनल में रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के जावुर उगुएव से 4-7 से हारकर रजत पदक जीता है। टेलीविजन पर मैच देखने वाले खट्टर ने राज्य की नीति के अनुसार पहलवान को प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी के साथ-साथ 4 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

manohar

उन्होंने कहा कि रवि कुमार दहिया के पैतृक स्थान सोनीपत जिले के नहरी गांव में एक इनडोर कुश्ती स्टेडियम बनाया जाएगा। खट्टर ने यह भी कहा कि दहिया ने न केवल हरियाणा का दिल जीता है, बल्कि पूरा देश उनकी उपलब्धि से उत्साहित है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कामना करता हूं कि आप सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें।


सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रवि कुमार दहिया को बधाई। उन्होंने कहा कि भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।


भारतीय पहलवान रवि दहिया गुरुवार को यहां ऐतिहासिक गोल्ड मेडल से चूक गए और उन्हें टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलंपिक समिति के जावुर युवुगेव से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। युवुगेव ने अपने बेहतरीन रक्षण का नजारा पेश किया और अंकों के आधार पर यह मुकाबला 7-4 से जीता। युवुगेव ने शुरुआती अंक बनाया लेकिन रवि ने जल्द ही स्कोर 2-2 कर दिया। रूसी खिलाड़ी ने फिर से बढ़त हासिल कर दी। रवि पहले राउंड के बाद 2-4 से पीछे थे। दूसरे राउंड में भी युवुगेव ने एक अंक बनाकर अपनी बढ़त मजबूत की। रवि दूसरे राउंड में भी दो अंक ही जुटा सके।