newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023: ये टीम जीतने वाली है आईपीएल 2023 का खिताब, दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर ने मैच से पहले ही की भविष्यवाणी

IPL 2023: पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आने वाले 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले होने हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि इस बार आईपीएल की ट्रॉफी कौन सी टीम लेकर जाने वाली हैं।

नई दिल्ली। आज से आईपीएल 2023 का आगाज होगा। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला  चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स बीच शाम को 7 बजे होगा। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आने वाले 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले होने हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि इस बार आईपीएल की ट्रॉफी कौन सी टीम लेकर जाने वाली हैं। अभी पहले मैच की शुरुआत तक नहीं हुई है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस ने आईपीएल विजय टीम की घोषणा कर दी है। उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी टीम जीतने वाली है।

Jacques Kallis

कौन जीतेगा आईपीएल 2023 का खिताब

दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस ने भविष्यवाणी की है कि इस बार आईपीएल 2023 का खिताब दिल्‍ली कैपिटल्‍स जीतेगी। जैक्‍स कैलिस ने तो ये तक कहा है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स फाइनल तक पहुंचेगी और उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा। दिल्‍ली कैपिटल्‍स डेविड वॉर्नर के नेतृत्व में आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम करेगी। हालांकि ये तो समय ही बताएगा लेकिन इस बार  दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं क्योंकि कप्तान ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद से ही रिकवरी पर हैं। क्रिकेटर की हालत में पहले से काफी सुधार देखा गया है लेकिन फिलहाल वो मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है।

रिकवरी पर हैं ऋषभ पंत

बता दें कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। आईपीएल 2020 में पहली बार दिल्‍ली कैपिटल्‍स फाइनल में पहुंची थी और उसका मुकाबला  मुंबई इंडियंस के साथ हुआ था लेकिन मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को धूल चटा दी। टीम ट्रॉफी जीतती-जीतती रह गई।

DELHI CAPITAL

कौन-कौन हैं दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम में

इस बार दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं और टीम में रोवमैन पॉवेल,मनीष पांडे,इशांत शर्मा,विक्की ओस्तवाल,पृथ्‍वी शॉ, सरफराज खान,मिशेल मार्श,कमलेश नागरकोटी,मुस्‍ताफिजुर रहमान,ललित यादव,  कुलदीप यादव, यश धुल,राइली रोसोयू, अक्षर पटेल, फिल सॉल्‍ट,लुंगी एनगिडी, रिपल पटेल, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार,अमन खान,खलील अहमद,प्रवीण दुबे और एनरिच नोर्ट्जे शामिल हैं।