newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ENG vs IND 2nd T20 Match live Streaming: भारत-इंग्लैंड का दूसरा टी-20 मैच होगा बेहद रोमांचक, यहां पर देखें लाइव मैच

ENG vs IND 2nd T20 Match live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। गौरतलब है कि सीरीज के पहले मैच का प्रसारण रात 10 बजे से शुरु हुआ था। लेकिन इस मैच में टाइमिंग को लेकर बदलाव होने वाला है।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी शनिवार को खेला जाना है। पहले मुकाबले में भारत की युवा टीम (Young Indian Cricket Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 50 रन के बड़े अंतर से हराया था। इन सब के बाद शनिवार को होने वाले मैच में एक तरफ जहां टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पास सीरीज जीतने का मौका होगा तो वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) भी सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के उद्धेश्य से मैदान में उतरेगी। यही कारण है कि आज का मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है। आइए अब हम आपको दूसरे मैच को ऑनलाइन देखने का लेखा-जोखा बताते हैं।

jos buttler

दूसरे टी-20 मैच की टाइमिंग और जगह

भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच दूसरा टी-20 मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। गौरतलब है कि सीरीज के पहले मैच का प्रसारण रात 10 बजे से शुरु हुआ था। लेकिन इस मैच में टाइमिंग को लेकर बदलाव होने वाला है। इंग्लैंड बनाम भारत का दूसरा मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरु होगा। इंग्लैंड के लोकल टाइम के अनुसार दोपहर ढाई बजे से ये मैच शुरु होगा। इससे पहले इस मैच के लिए भारतीय समय के अनुसार टॉस साढ़े 6 बजे होगा।

team india

 ऐसे देखें लाइव मैच

इंग्लैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। अगर आपके मोबाइल पर सोनी लिव का ऐप है, तो इसमें भी आप मैच का आनंद ले सकते हैं। यहां पर आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में कमंट्री सुनने को मिलेगी। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच को देखा जा सकता है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पहले मैच में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। लेकिन दूसरे मैच में कुछ सिनियर खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने के आसार लगाए जा रहे हैं। दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इस स्थिति में टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग 11 का चुनाव करना मुश्किल होगा कि किस खिलाड़ी की जगह इन तीनों को टीम में शामिल किया जाए?

इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्या कुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बलटर (कप्तान), जेसन रॉय, मोईन अली, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जार्डन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन और रिचर्ड ग्लीसन