newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Pak: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की इस बार दो बार होगी भिड़ंत, आज ही नोट कर लीजिए डेट..

Ind Vs Pak: महिला U19 एशिया कप से पहले 30 नवंबर को दुबई में मेन्स U19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। भारतीय U19 टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत की U19 टीम 30 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद भारतीय टीम क्रमशः 2 दिसंबर को जापान और 4 दिसंबर को UAE के खिलाफ शारजाह में खेलेगी।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार हर फैन बेसब्री से करता है। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने से इनकार कर दिया है। भारत ने इस विषय पर ICC को सूचित कर दिया है। लेकिन 2024 खत्म होने से पहले क्रिकेट प्रशंसकों को दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। ये दोनों महामुकाबले एक महीने के भीतर खेले जाएंगे, जिससे फैंस एक ही सीजन में दो बार इस हाई-वोल्टेज मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।

महिला U19 एशिया कप में होगा पहला मुकाबला

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने महिला U19 एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं। यह टूर्नामेंट मलेशिया के कुआलालंपुर स्थित बेयूमास ओवल में होगा। महिला U19 एशिया कप 15 दिसंबर को शुरू होगा, जिसमें पहले दिन ही भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इसके बाद ग्रुप स्टेज के अन्य मैचों के आधार पर टॉप दो टीमें ‘सुपर फोर’ राउंड में पहुंचेंगी। इस राउंड के बाद दो टीमें 22 दिसंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

मेन्स U19 एशिया कप में होगी दूसरी भिड़ंत

महिला U19 एशिया कप से पहले 30 नवंबर को दुबई में मेन्स U19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। भारतीय U19 टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत की U19 टीम 30 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद भारतीय टीम क्रमशः 2 दिसंबर को जापान और 4 दिसंबर को UAE के खिलाफ शारजाह में खेलेगी। भारत U19 टीम के सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होंगे। इसके सेमीफाइनल मुकाबले 6 दिसंबर को और फाइनल मैच 8 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा।


भारत U19 टीम का शेड्यूल
भारत बनाम पाकिस्तान: 30 नवंबर, दुबई
भारत बनाम जापान: 2 दिसंबर, शारजाह
भारत बनाम UAE: 4 दिसंबर, शारजाह
पहला सेमीफाइनल: 6 दिसंबर, दुबई
दूसरा सेमीफाइनल: 6 दिसंबर, शारजाह
फाइनल: 8 दिसंबर, दुबई

भारतीय U19 टीम:
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।