
नई दिल्ली। हिमाचल के धर्मशाला में खेले गए टी-20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से पटखनी देते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने श्रलंकाई टीम को क्लीन स्वीप कर दिया। जीत के बाद मैदान पर अलग ही नजारा देखने को मिला। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के नए मैनेजर जयदेव शाह (Jaydev Shah) ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी थी। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी हैरान रह गए। दरअसल, जो ट्रॉफी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी, उन्होंने वही ट्रॉफी जयदेव शाह को वापस थमा दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स के मन में जयदेव शाह को लेकर कई सवाल उठने लगे। तो आप भी जान लीजिए कौन हैं जयदेव शाह।
गौरतलब है कि, जयदेव शाह श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में BCCI की ओर से टीम इंडिया के साथ रहने वाले प्रतिनिधि हैं। हर सीरीज, टूर्नामेंट या मैच में बोर्ड की ओर से एक अधिकारी को मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया जाता है, जो मैच खत्म होने तक टीम के साथ रहता है।
Revealed: Whom Captain Rohit Sharma Handed The Trophy After T20I Series Win vs Sri Lanka – Cricket Addictor https://t.co/S7eiriSWGn #JaydevShah #RohitSharma #ShreyasIyer #SriLankatourofIndia2022
— Knowledge Stall (@KnowledgeStall) February 27, 2022
So good to see rohit running towards jaydev shah a fellow ranji trophy cricketer and now an administrator and handing him the trophy and asking him to join the boys. pic.twitter.com/TgvdBskYOI
— scorpio682 (@sourabhdaga82) February 28, 2022
जयदेव शाह खुद भी क्रिकेटर रहे हैं और रणजी में सौराष्ट्र टीम की कमान संभाल चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज जयदेव अपनी प्रथम श्रेणी करियर में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस पारी में 10 शतक और 20 अर्द्धशतक शामिल हैं। जयदेव शाह की एक और पहचान है, वो पूर्व बीसीसीआई सेक्रेटरी निरंजन शाह के बेटे हैं। शाह परिवार का सौराष्ट्र क्रिकेट में लंबे वक्त तक वर्चस्व रहा है। बता दें कि, निरंजन शाह भी BCCI के अहम अधिकारियों में से एक रहे हैं और अब उनके बेटे इस भूमिका में नजर आ रहे हैं।