newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSL 2022: फॉकनर के पीएसएल छोड़ने के ‘कारण’ पर सोशल मीडिया हुआ गुलजार, पाक की जमकर हो रही खिंचाई

PSL 2022: ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर द्वारा पेमेंट संबंधी मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी लीग ‘पीएसएल’ छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर यह एक चर्चा का विषय बन चुका है। फॉकनर ने अपने ट्वीट में लीग छोड़ने का जो कारण बताया है वह पीएसएल के लिए शर्मसार करने वाला है। उन्होंने पीसीबी पर आरोप लगाया है कि उसने उनके कॉन्ट्रैक्चुअल एग्रीमेंट को लेकर टालने वाला रवैया अपनाया है, और उनसे लगातार झूठ बोला गया है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर द्वारा पेमेंट संबंधी मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी लीग ‘पीएसएल’ छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर यह एक चर्चा का विषय बन चुका है। फॉकनर ने अपने ट्वीट में लीग छोड़ने का जो कारण बताया है वह पीएसएल के लिए शर्मसार करने वाला है। उन्होंने पीसीबी पर आरोप लगाया है कि उसने उनके कॉन्ट्रैक्चुअल एग्रीमेंट को लेकर टालने वाला रवैया अपनाया है, और उनसे लगातार झूठ बोला गया है। बहरहाल, ट्विटर पर क्रिकेट फैंस इस प्रकरण को लेकर पाकिस्तान के जमकर मजे ले रहे हैं। उनके द्वारा कहा जा रहा है कि-‘कमाल है, ये (पाकिस्तान) आईपीएल से मुकाबला करना चाहते हैं,जहां  खिलाड़ियों को उनके पेमेंट तक देने में मुश्किल आ रही है।‘..खैर, आप भी देखिए, कैसे पाक के मजे लिए जा रहे हैं।

‘पीएसएल नहीं ‘पैसा शॉर्टेज लीग’ कहिए’ –एक यूजर ने कुछ यूं लिए मजे

एक ने लिखा- ‘फॉकनर को नहीं संभाल पा रहे और विराट कोहली को पीएसएल में खेलते देखने की इच्छा है’

एक ने लिखा- ‘पाक को शाहीन अफरीदी को आईपीएल ऑक्शन में भेजना चाहिए, उसे जब 200 करोड़ मिलेगा,तो फिर उसे लेकर दूसरों को पेमेंट कर देना’

प्रयाग ने लिखा- जेम्स फॉकनर ने नॉन पेमेंट इश्यू को लेकर पीएसएल छोड़ दिया और ये पीएसएल वाले आईपीएल से तुलना करते हैं।’