newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs England: भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड ही रिकॉर्ड

India Vs England:विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 20वां रन पूरे करने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छू लिया और इस तरह वह सबसे तेज नंबर 3 पर खेलते हुए ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने 190 पारियों में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया जबकि सचिन को ये कमाल करने में 211 पारियां लगी।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जब भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा लिए। विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 20वां रन पूरे करने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छू लिया और इस तरह वह सबसे तेज नंबर 3 पर खेलते हुए ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने 190 पारियों में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया जबकि सचिन को ये कमाल करने में 211 पारियां लगी। वहीं, पोटिंग ने 253 पारियों में नंबर 3 पर खेलते हुए 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ। कोहली वनडे क्रिकेट में किसी निश्चित बैटिंग पॉजिशन पर खेलते हुए 10 हजार रन बनाने के दौरान सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं। कोहली के नाम 36 शतक है जबकि दूसरे नंबर सचिन है जिनके नाम 35 शतक दर्ज हैं।

Virat Kohli KL Rahul India Vs England

बतौर कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को पछाड़ दिया है। अफ्रीकी कप्तान के नाम वनडे में 5416 रन दर्ज थे और विराट कोहली ने 41 रन बनाते ही स्मिथ को पछाड़ दिया है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में कोहली अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Virat Kohli

इस सूची में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है जिन्होंने इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान 8497, वहीं उनके पीछे महेंद्र सिंह धोनी 6641 रन, स्टीफन फ्लेमिंग 6295 और अर्जुन राणातुंगा 5608 रन के साथ उनके पीछे हैं।

वहीं बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में विराट कोहली का औसत सबसे अधिक का है। कोहली ने बतौर कप्तान 74 की औसत से रन बाए हैं, वहीं पोंटिंग 43, धोनी 54, फ्लेमिंग 33 और अर्जुन राणातुंगा का औसत 38 का रहा है।

सचिन और पोंटिंग के इस खास क्लब में हुए शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल, विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हुए 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Virat Kohli

यही नहीं, भारतीय कप्तान वनडे क्रिकेट में किसी निश्चित बैटिंग पॉजिशन पर खेलते हुए 10 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर है जिनके नाम नंबर 2 पर खेलते हुए 13685 रन दर्ज हैं जबकि पोटिंग ने नंबर 3 पर खेलते हुए 12662 रन बनाए हैं।

विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर बने आदिल रशीद

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के लेग स्पिनर राशिद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 66 के निजी स्कोर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट के साथ भारतीय फैन्स का दिल एक बार फिर टूटा साथ ही उनके बल्ले से शतक का इंतजार और लंबा हो गया है। यह 9वीं बार था जब आदिल रशिद ने विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट किया है। वह विराट कोहली को सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर बन गए हैं।

Virat Kohil & Adil Rashid

विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर की बात करें तो आदिल रशिद के बाद मोइन अली 8, ग्रीम स्वान 8, एडम जैम्पा 7 और नाथन लायन 7 का नाम आता है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को 9वीं बार आउट कर राशिद ऑल ओवर दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम है जिन्होंने कोहली को 10 बार आउट किया है।