newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Team: जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 रन से मिली शर्मनाक हार से बौखलाए वसीम अकरम, Pak टीम पर बरसते हुए कहा- ‘अगर मुझे गधे को भी बाप…’

Pakistan Team: इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम महज 1 रन के शर्मनाक रिकॉर्ड से हारी। टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में मिली हार के बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने ही पूर्व दिग्गजों के निशाने पर बनी हुई है।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 इस महीने की 16 तारीख से शुरू हो चुका है। इस मुकाबले की शुरुआत पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए काफी निराशाजनक रही है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत के साथ हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के धुरंधरों ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारत के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद जब 27 अक्टूबर को पाकिस्तान दूसरी बार मैदान में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरी तो उन्हें एक बार फिर झटका लगा। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम महज 1 रन के शर्मनाक रिकॉर्ड से हारी। टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में मिली हार के बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने ही पूर्व दिग्गजों के निशाने पर बनी हुई है।

vasim akram.

पहले ही कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज बाबर आजम की कप्तानी और उनके खिलाड़ियों पर नाराजगी जता चुके हैं कि अब इसी क्रम में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का नाम भी शामिल हो गया है। वसीम अकरम ने एक लाइव डिस्कशन में बाबर आजम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर जमकर गुस्सा निकाला।

pak.

पाकिस्तान टीम की लगाई क्लास

एक स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव डिस्कशन के दौरान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा खराब प्रदर्शन को लेकर कहा कि हम पिछले एक साल से यही कह रहे थे कि मिडिल ऑर्डर कमजोर है, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब हमारे पास शोएब मलिक जैसा लड़का मौजूद है तो क्यों उनका प्रयोग नहीं हो रहा। अगर मैं टीम की कप्तानी संभाल रहा होता तो मेरा पहला लक्ष्य यही होता कि किसी भी तरह से टीम को जीत दिला सकूं। अगर मुझे उस वक्त गधे को भी बाप बनाना पड़ता तो मैं वो करता। मैं चयनकर्ताओं से अपनी जरूरत के मुकाबिक जिस खिलाड़ी की जरूरत है उसके लिए लड़ता। वरना ये कह देता कि मैं कप्तानी नहीं करूंगा।

soib malik

ये गली क्रिकेट नहीं है- वसीम अकरम

इसके आगे वसीम अकरम ने बाबर आजम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये गली क्रिकेट नहीं चल रहा जिसमें मैं अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शामिल करूं। मैं अगर टीम का कप्तान होता तो मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक को रखता क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया में मैच है। शारजाह, दुबई या पाकिस्तान की मरी हुई विकटों पर नहीं।