newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shakib-Angelo Mathews On Timed Out: टाइम आउट दिए जाने पर भड़के मैथ्यूज बोले- इतना गिरते किसी को नहीं देखा, तो शाकिब देने लगे ये सफाई

मैथ्यूज जब पिच पर पहुंचे, तो देखा कि उनका हेलमेट खराब है। दूसरा हेलमेट लाने के लिए उन्होंने पैवेलियन में श्रीलंका के खिलाड़ियों को इशारा किया। जब तक दूसरा हेलमेट आता, आईसीसी के टाइम आउट नियम के तहत देरी हो चुकी थी और शाकिब ने इसकी अपील अंपायर से कर दी। जिससे मैथ्यूज आउट हो गए।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के सोमवार को दिल्ली में हुए मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट यानी मैदान में आने के बाद एक तयशुदा वक्त तक गेंद न खेलने के कारण आउट दिया गया। एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने अंपायर से अपील की थी। इसके बाद अंपायर ने नियमों के तहत एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिया। मैथ्यूज ने अंपायर को काफी दलीलें दीं, लेकिन नियम पर अंपायर अड़े रहे और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को एक भी गेंद खेले बगैर मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के बाद इस मामले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट अपील को युद्ध का हिस्सा भी बताया। वहीं, एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब की अपील पर भड़ककर कहा कि उन्होंने अब तक किसी को इतना गिरते नहीं देखा। दोनों खिलाड़ियों ने जो कहा, वो आप इस खबर में पढ़ और देख सकते हैं।

Shakib Al Hasan

शाकिब उल हसन ने कहा कि उनकी बांग्लादेश टीम का एक खिलाड़ी आया और कहा कि अगर टाइम आउट की अपील की जाए, तो एंजेलो मैथ्यूज को आउट दे दिया जाएगा। मैंने अंपायर से इसकी अपील की। फिर अंपायर ने पूछा कि क्या मैं इस मामले में गंभीरता से अपील कर रहा हूं, तो मैंने हां कहा। शाकिब ने कहा कि ये नियमों में है। मैं नहीं जानता कि ये सही है या गलत, लेकिन इतना जानता हूं कि मैं एक जंग लड़ रहा हूं और जो मुझे करना था वो किया। शाकिब ने कहा कि इस मामले में ढेर सारी चर्चा होंगी। टाइम आउट से बांग्लादेश को मदद मिलने की बात भी शाकिब ने कही। शाकिब की बात सही भी है, क्योंकि सोशल मीडिया पर एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट की जबरदस्त चर्चा रही और ज्यादातर यूजर्स ने इस अपील के लिए शाकिब और बांग्लादेश की टीम की जमकर आलोचना की। तमाम यूजर्स ने कहा कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब का ये फैसला खेल की भावना के उलट है। एंजेलो मैथ्यूज ने भी शाकिब के कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाकिब और एंजेलो मैथ्यूज ने क्या कहा, ये सुनिए।

हुआ ये कि जब बांग्लादेश की टीम के खिलाफ श्रीलंका बैटिंग कर रही थी, तो 25वें ओवर में सादिरा समरविक्रमा आउट हो गए। उनकी जगह एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की तरफ से मैदान में आए। मैथ्यूज जब पिच पर पहुंचे, तो देखा कि उनका हेलमेट खराब है। दूसरा हेलमेट लाने के लिए उन्होंने पैवेलियन में श्रीलंका के खिलाड़ियों को इशारा किया। जब तक दूसरा हेलमेट आता, आईसीसी के टाइम आउट नियम के तहत देरी हो चुकी थी और शाकिब ने इसकी अपील अंपायर से कर दी। एंजेलो मैथ्यूज ने अपने पक्ष में काफी दलीलें दीं, लेकिन अंपायर ने उनकी नहीं सुनी और एंजेलो मैथ्यूज आउट हो गए और मैदान से बाहर जाना पड़ा। आईसीसी के टाइम आउट नियम के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को मैदान पर उतरने के 2 मिनट के अंदर पहली गेंद खेलनी होती है। ऐसा न करने पर विपक्षी टीम अगर अपील करे, तो उसे आउट करार दिया जाता है। आईसीसी के इसी नियम का शिकार एंजेलो मैथ्यूज बने। वो इस नियम के तहत आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।