newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rashid Khan: ऑस्ट्रेलिया ने किया अफगानिस्तान के साथ खेलने से इनकार, तो भड़के राशिद खान ने किया ये बड़ा ऐलान

Rashid Khan: इसके साथ ही अफगानी क्रिकेटर नवीन उल हक ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं तब तक बिग बैश लीग में नहीं खेलूंगा, जब तक इस तरह के गलत फैसले वापस नहीं लिए जाते। पहले एक टेस्ट मैच और अब वनडे, एक मुल्क पहले से जो काफी कुछ भुगत रहा है, उसका समर्थन करने की बजाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उसकी खुशी की एकमात्र वजह भी छीन रहा है।

नई दिल्ली। आगामी मार्च में यूएई में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज का मुकाबला होना था, लेकिन अब नहीं होगा, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। वजह क्या है? वजह है अफगानिस्तान में तालिबानी राज। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी बयान में कहा है कि अफगानिस्तान में इन दिनों स्थिति तालिबानी राज की वजह से विकारल बनी हुई है। महिलाओं को स्कूल जाने तक से रोक दिया गया है। लोगों को पाबंदियों भरा जीवन जीना पड़ रहा है। देश में अव्यवस्थित स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अफगानिस्तान के साथ खेल पाना उचित नहीं रहेगा। बता दें कि इन्हीं सब वजहों का हवाला देकर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया। जिसका अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से विरोध किया गया। अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों ने आगे आकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इस फैसले का विरोध किया है। जिसमें कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

इस बीच अफगानी गेंदबाज राशिद खान का ट्वीट काफी सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई के फैसले का कड़ा प्रतिकार किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताकर सभी से क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की भी अपील की है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।

दरअसल, अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं यह सुनकर वास्तव में निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमारे खिलाफ सीरीज खेलने से मना कर दिया है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है और हमने वर्ल्ड लेवल पर काफी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सीए का निर्णय हमारे लिए पीछे जाने की तरह है। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना ही असहज है, तो मैं बिग बैश लीग में अपनी मौजूदगी से किसी को असहज नहीं करना चाहूंगा। ऐसे में मैं टी20 लीग में अपने भविष्य को लेकर दोबारा जरूर विचार करूंगा।

इसके साथ ही अफगानी क्रिकेटर नवीन उल हक ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं तब तक बिग बैश लीग में नहीं खेलूंगा, जब तक इस तरह के गलत फैसले वापस नहीं लिए जाते। पहले एक टेस्ट मैच और अब वनडे, एक मुल्क पहले से जो काफी कुछ भुगत रहा है, उसका समर्थन करने की बजाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उसकी खुशी की एकमात्र वजह भी छीन रहा है। वहीं माना जा रहा है कि अन्य अफगानी खिलाड़ियों भी आगामी दिनों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस फैसले पर आपत्ति जताई जा सकती है।

बहरहाल, अब आगामी दिनों में किसकी क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि 2021 में अफगानिस्तान में तालिबानी शासन अपना राज स्थापित कर लिया था, जिसके बाद तालिबानी प्रशासक अपनी नीतियों के अनुसार देश को संचालित कर रहे हैं, जिसका लगातार अफगानी राजनेताओं द्वारा विरोध तो किया जाता रहा, लेकिन किसी ने भी सामने आकर अपनी बात रखने की हिम्मत नहीं की। यहां तक की तत्कालीन अफगानिस्तानी राष्ट्रपति अशरफ गनी खुद बैकफुट पर आ गए।