newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL 1st T20I: टी20 सीरीज में टीम इंडिया से मिली हार पचा नहीं पा रही श्रीलंका!, कप्तान दासुन शनाका बोले- ‘ये मैच हमें जीतना…’

IND vs SL 1st T20I: 163 के स्कोर के साथ मैदान परबल्लेबाजी के लिए श्रीलंकाई टीम ने लगभग लक्ष्य को पा लिया था लेकिन महज 2 रनों की कमी ने उन्हें हार का मुंह देखने के लिए मजबूर कर दिया। 2 रनों के कम अंतर से मिलीहार के बाद से ही श्रीलंकाई टीम काफी उदास नजर आई। अब मुकाबले में मिली हार के बाद श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanka) ने अपना दर्द बयां किया है।

नई दिल्ली। बीते दिन भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजी का उम्दा प्रदर्शन किया और भारतीय खिलाड़ियों को 162 के स्कोर पर ही रोक लिया। 163 के स्कोर के साथ मैदान परबल्ले बाजी के लिए श्रीलंकाई टीम ने लगभग लक्ष्य को पा लिया था लेकिन महज 2 रनों की कमी ने उन्हें हार का मुंह देखने के लिए मजबूर कर दिया। 2 रनों के कम अंतर से मिली हार के बाद से ही श्रीलंकाई टीम काफी उदास नजर आई। अब मुकाबले में मिली हार के बाद श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanka) ने अपना दर्द बयां किया है।

मैच जैसे खत्म हुआ उससे निराश हूं- दासुन शनाका

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने भारतीय क्रिकेट टीम (Dasun Shanka on IND vs SL T20I) से मिली हार के बाद दुख बयां करते हुए कहा कि इस मुकाबले में उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी। इंडिया से मिला हुआ स्कोर 163 मुश्किल नहीं था। हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हम हार गए। आगे दासुन शनाका ने कहा कि मैच जिस तरह से खत्म हुआ उससे मैं थोड़ा निराश हूं। वो गेम हमें जीतना था। हमारी गेंदबाजी भी काफी अच्छी रही लेकिन हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे।’


आपको बता दें, श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई कर रहे हैं। मुकाबले में श्रीलंका टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनेउतरी थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए 38 गेंद में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने साझेदारी से 68 रन जोड़े। 5 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 162 रन बनाने में कामयाब हुई। श्रीलंका की हार के बाद इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है।