newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Marylebone Cricket Club: जानिए किसने बनाए थे दुनिया के पहले क्रिकेट मैच के नियम, ICC आज भी उन नियमों को करता है फॉलो

Marylebone Cricket Club: नियमों में हुए बदलाव से MCC यानी की मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) काफी चर्चा में है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आईसीसी (ICC) जब क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था है तो इसमें एमसीसी (MCC) का क्या रोल है। इस खबर में आज हम आपको क्रिकेट की दुनिया में एमसीसी के रोल को बताएंगे।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी (MCC) ने इससे जुड़े कई नियमों में बदलाव किए हैं। नियमों में हुए बदलाव से MCC यानी की मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) काफी चर्चा में है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आईसीसी (ICC) जब क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था है तो इसमें एमसीसी (MCC) का क्या रोल है। इस खबर में आज हम आपको क्रिकेट की दुनिया में एमसीसी के रोल को बताएंगे।

MCC के बारे में जानने से पहले आप ICC के अस्तित्व के बारे में जान लीजिए। आईसीसी 1909 में अस्तित्व में आया था। आज उसके 100 से अधिक सदस्य भी हैं। हालांकि, दुनिया का पहला इंटरनेशनल मुकाबला यानी टेस्ट मैच 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि उस मैच के लिए नियम किसने बनाएं होंगे। आपको बता दें कि पहला इंटरनेशनल मुकाबले के नियम एमसीसी ने ही बनाए थे। एमसीसी आज से 200 साल पहले ही अस्तित्व में आ गया था। 1989 तक एमसीसी के चेयरमैन और अध्यक्ष ही आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होते थे।

एमसीसी के बनाए गए नियमों के अनुसार ही आज भी क्रिकेट मैच खेले जाते हैं। आईसीसी आज भी इन्हें मानता है। 22 यार्ड की पिच पर ही मैच खेला जाएगा, यह नियम भी एमसीसी का ही बनाया हुआ है। 1993 में एमसीसी के एडमिनिस्ट्रेटिव और गवर्नेंस कामों को आईसीसी को सौंप दिया गया। अब एमसीसी के पास सिर्फ नियमों और उससे संबंधित काम ही बचा है। बता दें कि, एमसीसी के 18 हजार फुल मेंबर और 5 हजार एसोसिएट मेंबर है। किसी भी नियम में बदलाव के लिए दो तिहाई सदस्यों की अनुमति जरूरी होती है। यहां तक की एमसीसी के अपने स्कूल और यूनिवर्सिटी की टीमें भी हैं। हर साल उसके खिलाड़ी लगभग 500 से अधिक मैच खेलते हैं। इतना ही नहीं एमसीसी के खुद के मैदान भी हैं।