नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलंपिक में जो हुआ उसे लेकर पूरा देश परेशान है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम विनेश को राज्यसभा भेज देते, इससे सारे देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता। अब विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने हुड्डा के इस बयान पर जवाब देते हुए उनपर राजनीति करने का आरोप लगाया। महावीर फोगाट ने उनसे यह सवाल भी पूछा कि उन्होंने गीता फोगाट को राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा था जबकि उस समय उनकी सरकार थी।
VIDEO | “Today Bhupinder Hooda said that he would have sent Vinesh to Rajya Sabha. Why he hadn’t sent Gita to Rajya Sabha as there was his govt at that time. She had made many records. These are political stunts,” says uncle Mahavir Phogat as Former Haryana CM and Congress leader… pic.twitter.com/HJBeiVbd4d
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2024
भारत की पूर्व महिला रेसलर गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने कहा कि गीता ने भी कई रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन तब हुड्डा साहब ने उनको राज्यसभा क्यों नहीं भेजा? ये राजनीतिक स्टंट हैं। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि विनेश को वो सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलती हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महावीर फोगाट ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।
#WATCH चरखी दादरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगट ने कहा, “यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका… pic.twitter.com/GU8F4RmOSF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि विनेश फोगाट को वो सम्मान मिलना चाहिए जो गोल्ड मेडल वाले खिलाड़ी को मिलता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सिल्वर मेडल वाली सुविधाएं देने की बात कही हैं और मैं इससे सहमत नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम विनेश को राज्यसभा भेज देते, इससे सारे देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता।
#WATCH | Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda says, “…There should be an investigation into what was the reason for disqualifying Vinesh Phogat. Today a Rajya Sabha seat is vacant (in Haryana). If I had the majority, I would have sent her to the Rajya Sabha…” pic.twitter.com/CzxHf1oWzE
— ANI (@ANI) August 8, 2024