newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahavir Phogat Questioned Bhupendra Hooda’s Statement : गीता को क्यों नहीं भेजा था राज्यसभा? भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर महावीर फोगाट ने किया सवाल

Mahavir Phogat Questioned Bhupendra Hooda’s Statement : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम विनेश को राज्यसभा भेज देते। वहीं विनेश के चाचा और गीता के पिता महावीर फोगाट ने पूर्व सीएम के बयान को राजनीतिक स्टंट करार दिया।

नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलंपिक में जो हुआ उसे लेकर पूरा देश परेशान है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम विनेश को राज्यसभा भेज देते, इससे सारे देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता। अब विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने हुड्डा के इस बयान पर जवाब देते हुए उनपर राजनीति करने का आरोप लगाया। महावीर फोगाट ने उनसे यह सवाल भी पूछा कि उन्होंने गीता फोगाट को राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा था जबकि उस समय उनकी सरकार थी।

भारत की पूर्व महिला रेसलर गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने कहा कि गीता ने भी कई रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन तब हुड्डा साहब ने उनको राज्यसभा क्यों नहीं भेजा? ये राजनीतिक स्टंट हैं। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि विनेश को वो सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलती हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महावीर फोगाट ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।

आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि विनेश फोगाट को वो सम्मान मिलना चाहिए जो गोल्ड मेडल वाले खिलाड़ी को मिलता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सिल्वर मेडल वाली सुविधाएं देने की बात कही हैं और मैं इससे सहमत नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम विनेश को राज्यसभा भेज देते, इससे सारे देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता।