newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में नहीं UAE में ही खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

T20 World Cup: बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने दी है।

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने दी है। उन्होंने बताया कि वो जल्द ही आईसीसी को इसकी जानकारी देने वाले हैं।

हालांकि अभी तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। टी-20 विश्व कप भारत से संयुक्त अरब अमीरात के स्थानांतरण पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (BCCI Vice-President Rajeev Shukla ) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जहां तक विश्व कप का संबंध है, आज डेडलाइन थी और बीसीसीआई को अपने निर्णय के बारे में आईसीसी को अवगत कराना था। आज बीसीसीआई अधिकारियों ने कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की, इस दौरान हमने कोरोना की स्थिति का भी जायजा लिया।