newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cricket: विराट के द. अफ्रीकी सीरीज से हटने की खबरों पर सस्पेंस बरकरार, वजह हैं ये बयान

अब अच्छी खबर ये आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वन-डे सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से खेलेंगे। लेकिन, बीसीसीआई के ट्रेजरार अरुण धूमल के मुताबिक कोहली वन-डे सीरीज में ब्रेक चाह रहे हैं।

मुंबई। क्रिकेट के फैंस मंगलवार को इस न्यूज को सुनकर दुखी हुए होंगे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बताया ये जा रहा है कि दोनों क्रिकेटर एक-दूसरे के नेतृत्व में खेलने को राजी नहीं हैं। दरअसल, हाल ही में विराट को वन-डे की कप्तानी से हटाया गया था और वन-डे की कमान रोहित शर्मा को दी गई थी। एक न्यूज एजेंसी ने तो ये खबर तक चला दी कि विराट हटने के लिए तैयार नहीं थे और उन्हें जबरन हटाया गया। खैर, अब अच्छी खबर ये आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वन-डे सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से खेलेंगे। लेकिन, बीसीसीआई के ट्रेजरार अरुण धूमल के मुताबिक कोहली वन-डे सीरीज में ब्रेक चाह रहे हैं।

कोहली के वन-डे न खेलने की खबर पर अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने बीसीसीआई के एक अफसर से बात की। इस अधिकारी के हवाले से अखबार ने खबर दी है कि अभी तक विराट ने बीसीसीआई को सीरीज नहीं खेलने या ब्रेक के लिए आधिकारिक तौर पर लिखित मंजूरी नहीं मांगी है। इस अधिकारी ने अखबार को बताया कि बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली और जय शाह को भी विराट के न खेलने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस अधिकारी के मुताबिक अगर चोट लग जाए, तो बात अलग है, वरना विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में तीनों वन-डे मैच खेलेंगे।

bcci on corona 4

उधर, अरुण धूमल के मुताबिक कोहली को जब वन-डे की कप्तानी से हटाया नहीं गया था, उस वक्त भी वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वन-डे सीरीज नहीं खेलना चाहते थे। इससे पहले बीसीसीआई के एक सूत्र से जानकारी मिली थी कि विराट ने खुद को कप्तानी से हटाने को गंभीरता से लिया है। इस बीच, बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली ने बयान दिया है कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान की बात सिलेक्टर्स लंबे समय से कर रहे थे। इसी वजह से विराट कोहली को वन-डे से हटाकर रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी दी गई। वैसे बताया ये भी जा रहा है कि कोहली और रोहित को अभी सीरीज में जाने के लिए कहा गया है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद बीसीसीआई के अधिकारी और सिलेक्टर्स दोनों को साथ बिठाकर मसले का हल निकालेंगे।