newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Airtel Recharge Plan: महंगे रिचार्ज से हैं परेशान तो आज ही ट्राई करें Airtel का ये प्लान, डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ पाएं एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

Airtel Recharge Plan: एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए खास प्रीपेड प्लान चालू किया है। वैसे तो एयरटेल के रिचार्ज अपने कॉम्पिटिटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कंपनी अपनी बेहतर सर्विसेज के लिए भी मार्केट में खास जगह रखती है। हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों को राहत देते हुए नए प्लान का एलान किया है।

नई दिल्ली। सभी टेलीकॉम कंपनियां कॉम्पिटिशन में रहने और अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज के प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए खास प्रीपेड प्लान चालू किया है। वैसे तो एयरटेल के रिचार्ज अपने कॉम्पिटिटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कंपनी अपनी बेहतर सर्विसेज के लिए भी मार्केट में खास जगह रखती है। हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों को राहत देते हुए नए प्लान का एलान किया है। आज हम आपको एयरटेल का 28 दिन का रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में आपको हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग का बेनिफिट देता है।

airtel

Airtel Rs 209 Plan

कंपनी का यह प्लान 28 दिनों की वैधता वाले प्लान्स में से एक है। Airtel के 209 रुपये के रिचार्ज ऑफर में आपको रोजाना 1 GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटड कॉलिंग के साथ आपको 28 दिनों तक कुल 28 GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के मेन बेनिफिट्स में आपको हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। हालांकि, 100 फ्री एसएमएस की लिमिट खत्म हो जाने के बाद मैसेज भेजने के लिए कंपनी एकस्ट्रा चार्ज करती है।

प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में यूजर को अमेजन वीडियो का 30 दिन का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल भी दिया जाएगा। बता दें कि यह एक यूजर के लिए एक बार ही मान्य होगा। इसके अलावा कंपनी इस रिचार्ज प्लान के साथ Free Hellotunes का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहक को उपलब्ध कराएगी। जिसके जरिए आप किसी भी गाने को अपने फोन की हैलो ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, एयरटेल के इस रिचार्ज Wynk Music Free का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।