नई दिल्ली। अमेरिका की मशहूर टेक कंपनी हर साल की तरह इस बार भी अपना ईवेंट करने जा रही है। एप्पल का ये ईवेंट आज भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा। अपने ईवेंट को एप्पल ने its Glowtime का नाम दिया है। इट्स ग्लोटाइम ईवेंट में एप्पल की तरफ से आईफोन 16 सीरीज को मुख्य तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस ईवेंट में आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 मैक्स भी लॉन्च होंगे। बताया जा रहा है कि आईफोन 16 के बेस मॉडल की कीमत करीब 80000 रुपए हो सकती है। हालांकि, लॉन्च के दौरान ही पता चलेगा कि कंपनी आईफोन 16 के किस मॉडल को कितनी कीमत पर मुहैया कराती है।
आईफोन 16 की बात करें, तो इसमें एप्पल की तरफ से नया ए-18 प्रोसेसर दिए जाने की चर्चा है। साथ ही आईफोन 16 में एआई को बढ़िया तरीके से पेश किया जाएगा। वहीं, चैट जीपीटी भी इसमें दिया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक एप्पल ने आईफोन 16 में कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन बदला है। साथ ही कैमरे का सेंसर और बढ़िया किया गया है। ताकि लो लाइट में शानदार फोटो आएं। खास बात ये भी है कि कंपनी की तरफ से आईफोन 16 के मॉडल लॉन्च होने के साथ ही आईफोन 15 की कीमत में भी कमी की जा सकती है। हर साल नया आईफोन लॉन्च करने पर एप्पल की तरफ से पुराने आईफोन की कीमत घटाई जाती है। जानकारी के मुताबिक एप्पल के आज के ईवेंट में एप्पल वॉच एसई, एप्पल वॉच अल्ट्रा और वॉच सीरीज 10 को भी लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा मैक लैपटॉप और डेस्कटॉप के नए मॉडल भी आज एप्पल के ईवेंट में लाए जा सकते हैं। वहीं, एआई वाला नया ओएस भी एप्पल लॉन्च कर सकती है। एप्पल के इट्स ग्लोटाइम ईवेंट को आप आज रात 10.30 बजे से कंपनी की वेबसाइट, यूट्यूब पर एप्पल के चैनल और एप्पल टीवी पर लाइव देख सकते हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक हर साल की तरह इस बार भी कंपनी के ईवेंट में आईफोन के नए मॉडल और अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे।